27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरीः जल्द शुरू होंगी रेलवे की रियायतें, एक्सप्रेस भाड़ा भी हो सकता है सामान्य

कोविड का प्रकोप कम, मिलने लगेगा सीनियर सिटीजन कंसेशन, एक्सप्रेस भाड़ा भी हो सकता है सामान्य

2 min read
Google source verification
good_news_railway.png

उज्जैन. दो साल पहले 60 साल से ऊपर वालों को सीनियर सिटीजन कंसेशन मिल रहा था, अन्य यात्रियों को सामान्य किराए में सफर का लाभ मिल रहा था, लेकिन कोविड प्रकोप ने अधिकांश रेल बंद करवा दी, जबकि कुछ चली तो उनमें एक्सप्रेस किराए के साथ रिजर्वेशन और एक्सप्रेस किराए का भार पड़ गया। अब कोविड का प्रकोप कम हुआ तो रेलवे फिर से रियायतें शुरू करने वाला है।

हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, लेकिन रेलवे सूत्र बता रहे हैं कि नवंबर माह के अंत तक सीनियर सिटीजन छूट के साथ एक्सप्रेस किराए को भी सामान्य में तब्दील किया जा सकता है। इसके लिए वरिष्ठ कार्यालय से पत्र व्यवहार जारी है, जिस पर रजामंदी के बाद रेलवे की रियायतों, सुविधाओं और भाड़े में कटोती जैसे निर्णय लिए जाएंगे।

Must See:जेल से जज, आईएएस और आईपीएस के मोबाइल हैक

इतनी प्रकार की रियायतें पूर्णतः नेत्रहीन व्यक्ति के साथ एक अटेंडर, मूक व बधिर (दोनों रोगों से पीड़ित), मानसिक रूप से मंद व्यक्ति, टीबी और ल्यूपस वल्गैरिस से ग्रस्त रोगी, कैंसर रोगी, गैर संक्रामक कुष्ठ रोगी, हिमोफीलिया से अतिग्रसित, विकलांग, अधरंग व्यक्तिरोगी जो बगैर अटेंडर सहायता के नहीं चल सकता, ऑस्टामी के रागी जिनका कैंसर का ऑपरेशन हो चुका और वे विशेष उपकरण पहनते हैं, थेलेसीमिया जैसे गंभीर रोग से पीड़ित रोगियों को नियमों का पालन करने पर 75 प्रतिशत रियायत दी जाती है।

इसके साथ ही खिलाड़ी, कलाकार, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के विद्यार्थी, अव्यवसायी कलाकार, सर्विस सिविल इंटरनेशनल के स्वयं सेवक, ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्राएं, जिन्हें महाविद्यालय में मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य व्यावसायिक कोर्स की राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने यात्रा करनी हो, भारत सरकार, जिला, राज्य स्तर,संघ शासित प्रदेश के मुख्यालयों द्वारा मान्यता प्राप्त प्रेस संवाददाता, वरिष्ठजन (सीनियर सिटीजन) जैसी 100 से अधिक रियायत श्रेणी है।

इन सभी की रियायतों का मापदंड अलग-अलग होने के साथ सभी के लिए विशेष नियम बने हुए हैं, जिनके रेलवे कार्ड बनने के बाद ही रियायतें दी जाती है। कोविड समय में रेलवे ने अधिकांश रियायतें बंद कर दी थी, जिन्हें फिर से शुरू करने की कवायद जारी है। संचालन ठप होने से हुए नुकसान को पूरा करने के लिए रेलवे ने किराए में दी जाने रियायतें खत्म कर दी हैं। इनमें वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही कुल तीस श्रेणियों में मिलने वाली रियायतें शामिल हैं।

इन सुविधाओं पर लगी थी रोक कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रेलवे का लॉकडाउन के दौरान सभी ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप था। संचालन ठप होने से हुए नुकसान को पूरा करने के लिए रेलबे ने किराए में दी जाने वाली रियायतें खत्म कर दी। इनमें वरिष्ठ नागरिकों के साथ कुल 30 श्रेणियों में मिलने वाली रियायत बंद कर दी थी।

हालांकि स्पेशल ट्रेनों में गंभीर मरीजों और दिव्यांगजनों को छूट जारी रखने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही सबसे पहले श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर सुविधा की शुरूआत की गई थी। रतलाम रेल मंडल डीआरएम, विनित कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे पास फिलहाल रियायतें शुरू करने की कोई सूचना नहीं है। हो सकता है कोविड का असर कम देखते हुए रेलवे द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं फिर से शुरू कर दी जाएं।