नागदा. शनिवार शाम कोटा फाटक क्षेत्र में चारपहिया वाहन चालक की लापरवाही से हुई सडक़ दुर्घटना के मामले में भले ही पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 279 में केस दर्ज कर लिया है। मगर अगले दिन रविवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए। फुटेज में यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि तेज गति से चल रहे चारपहिया चालक से जब वाहन नहीं संभला तो उसने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिससे वाहन में खड़े करके रखे चद्दर व लोहे के एंगल उछल गए। वाहन में रखा चद्दर वाहन के आगे चल रही बाइक पर पीछे बैठी महिला राधाकुंवर की कमर में जा घुसे। जिससे बाइक भी नीचे गिर गई। शुक्र है कि महिला की जान बच गई। वहीं बाइक चला रहे पति व बीच में बैठी बच्ची भी सुरक्षित हैं। नगर के व्यस्ततम मार्ग पर हुए इतने बड़े हादसे के बीच पुलिस का बयान सामने आया है। सीएसपी पिंटुकुमार बघेल का कहना है कि ओवर लोडिंग व लापरवाही पूर्वक सामान भरकर ले जाने वाले वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई करेंगे। सवाल यह है कि यह कार्रवाई इस घटना के बाद ही क्यों, पहले क्यों नहीं?
धारदार सामान ट्रैक्टर में ले जाना चाहिए थे
नगर में ओवर लोडिंग वाहनों के साथ कई ऐसे लोडिंग वाहन भी घूमते हैं जो लापरवाही पूर्वक सामान भरकर ले जाते हैं। मगर समय-समय पर कार्रवाई नहीं होने के चलते इनके हौंसले इतने बुलंद हो जाते हैं कि ये किसी को कुछ नहीं समझते। इस वाहन में जो सामान था, वह धारदार था। ऐसे सामान ट्रैक्टर या अन्य संसाधनों से ले जाना चाहिए। बावजूद छोटे लोडिंग वाहन में सामान ले जाने का जोखिम उठाया गया। ड्राइवर भी ऐसा था कि वह वाहन ही नहीं संभाल पा रहा था। उसे जब लगा कि वाहन की स्पीड तेज है और वह स्पीड कंट्रोल नहीं कर पा रहा। तो उसने अचानक ब्रेक लगा दिए।
मंडी में 52 पुलिसकर्मियों पर सिर्फ एक ही ट्रैफिक जवान
नगर की आबादी विस्तार के साथ वाहनों की संख्या भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जानकार बताते हैं कि नगर में औसत लगभग 5 से 7 हजार से ज्यादा वाहन होंगे। यह संख्या साल दर साल बढ़ती जा रही है। इतने वाहनों के बीच मंडी थाने में पदस्थ 52 पुलिसकर्मियों के बीच केवल एक ही ट्रैफिक जवान है। जिसके जिम्मे पूरे मंडी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था है। करीब 7 साल पहले तत्कालीन ट्रैफिक हवलदार कैलाश पटेल की सेवानिवृत्ति के बाद इनकी जगह दूसरे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को नहीं भेजा गया। इसके अलावा भी ट्रैफिक के बल की जरुरत हैं। जिसकी पूर्ति की जाना आवश्यक हैं। अभी ट्रैफिक व्यवस्था में ट्रैफिक के साथ मंडी थाने का दूसरा बल भी लगाया जाता है। तभी काफी परेशानी होती हैं। ऐसे में ट्रैफिक का अतिरिक्त बल की जरुरत हैं। तभी शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाया जा सकता है।
दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज देखा है। चालक पर केस दर्ज कर लिया है। नगर में ओवरलोड व लापरवाही पूर्वक सामान ले जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
पिंटुकुमार बघेल, सीएसपी, नागदा