
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर में दिनभर कार्यक्रम होंगे। फ्रीगंज स्थित प्रकटेश्वर महादेव मंदिर से गैर निकाली जाएगी। सबसे प्राचीन गैर में ध्वज फहराते हुए बड़ी संख्या में अखाड़े तथा आमजन शामिल होंगे।
उज्जैन। राम भक्त हनुमान का प्रकटोत्सव 16 अप्रेल को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर में दिनभर कार्यक्रम होंगे। फ्रीगंज स्थित प्रकटेश्वर महादेव मंदिर से गैर निकाली जाएगी। सबसे प्राचीन गैर में ध्वज फहराते हुए बड़ी संख्या में अखाड़े तथा आमजन शामिल होंगे। वहीं महाकाल मंदिर से बाबा बाल हनुमान की सवारी निकलेगी, जिसमें झिलमिलाती झांकियों का कारवां रहेगा।
प्रकटेश्वर मंदिर के पैतृक पुजारी पं. घनश्याम शर्मा ने बताया इस वर्ष गैर का यह 76वां वर्ष है। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर श्री अखंड ज्योत हनुमान मंदिर प्रकटेश्वर महादेव मंदिर से शाम 6 बजे ध्वज चल समारोह गैर निकाली जाएगी। श्री शिव विष्णु समिति द्वारा स्व पं. भैरूलाल शर्मा द्वारा प्रारंभ की गई परंपरा आज भी निभाई जा रही है।
झिलमिल झांकियों का कारवां होगा
हनुमान जन्मोत्सव पर जूना महाकालेश्वर प्रांगण स्थित श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर में दो दिवसीय आयोजन हुआ। संयोजक रामकथा व्यास सुलभ शांतु गुरु के अनुसार 15 अप्रेल को जोधपुरी पगड़ी में आकर्षक श्रृंगार हुआ, दोपहर में श्री रामचरितमानस जी पौथी जी का पूजन कर दो दिवसीय रामायण जी का पाठ शुभारंभ हुआ। 16 अप्रेल को प्रात: ९ बजे जन्म आरती के बाद नुक्ती प्रसाद का वितरण, दोपहर २ बजे रामायण जी के विश्राम पश्चात पूर्णाहुति होगी। संध्या 6 बजे मुख्य आरती के बाद बाबा की चांदी की प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण पर निकाला जाएगा।
--
वीर हनुमान मंदिर से निकली पालकी यात्रा
15 अप्रेल की शाम कार्तिक चौक के श्री वीर हनुमान मंदिर से पालकी यात्रा निकाली गई। प्राचीन दक्षिणमुखी श्री वीर हनुमान मंदिर के पुजारी जस्सू गुरु, नीलेश एवं कृष्णा ने बताया पालकी यात्रा में ऊंट, घोड़े, बैंड, ढोल, ध्वज व परंपरागत अखाड़ा शामिल था। बग्घी में संत-महंत विराजित होकर निकले। 25 बटुक ब्राह्मण विद्यार्थी केसरिया ध्वजा लहराते पैदल चले। शस्त्र कला का प्रदर्शन करती युवतियों का अखाड़ा सबसे आकर्षण का केंद्र रहा।
कहां क्या होंगे आयोजन
- स्कंधपुराण वर्णित श्री कुमारेश्वर हनुमानजी महाराज गढक़ालिका पर श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान का अभिषेक पूजन कर चोला चढ़ाकर आरती की जाएगी।
जानकारी शासकीय पुजारी पं. गौरव नारायण उपाध्याय धर्माधिकारी ने दी।
- अलखधाम नगर स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में दो दिवसीय श्री हनुमान प्राकटेत्सव में 16 अपे्रल को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ तथा ५६ भोग लगाकर महाआरती की जाएगी। जानकारी व्यवस्थापक मुकेश टटवाल एवं संयोजक प्रकाश तल्लेरा ने दी।
- नीलगंगा सरोवर स्थित प्राचीन अंजनिपुत्र नीलगंगा हनुमान मंदिर पर 16 अप्रेल को दोपहर 3 से 5 बजे तक सुंदरकांड पाठ, 5 बजे महाआरती, रात्रि तक भोजन महाप्रसादी का आयोजन होगा। जानकारी महंत अर्पितदास गुरु ने दी।
- भैरवगढ़ स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर 16 अप्रेल को चोला श्रृंगार, सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या होगी। रात्रि 8 बजे महाआरती। जानकारी पुजारी पं. रामा गुरु ने दी।
- शास्त्रीनगर स्थित श्री राम चैतन्य बाल हनुमान मंदिर में सुंदरकांड, महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन होगा। समिति के संयोजक अर्जुन सिंह राठौर ने जानकारी दी।
- मायापति हनुमान मंदिर सामाजिक न्याय परिसर पर जनकल्याणार्थ एवं विश्व शान्ति हेतु शिवशक्ति महायज्ञ एवं 16 अप्रेल को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी पुजारी गणेश राय ने दी।
Published on:
15 Apr 2022 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
