रुनीजा. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 10 जून को लाडली बहनों के खातों में 1000 रुपए की राशि डिजिटल के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने डाली। कार्यक्रम को लेकर गांव-गांव उत्साह देखा गया। रुनीजा सेक्टर का मुख्य समारोह पंचायत परिवार एवं महिला बाल विकास विभाग ने आयोजित किया। समारोह के पूर्व पंचायत परिसर में आकर्षक वंदनवार, रंगोली आदि से सजाया।
पीपल चौक चौराहे से ढोल-धमाकों के साथ कलश यात्रा निकली। लाडली बहनाएं उत्साह और आनंद से नाचते झूमते गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई समारोह स्थल पर पहुंची। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अलका पुरोहित, तृप्ति सोलंकी, सुधा सोलंकी उपस्थित थी। समारोह स्थल पर पंचायत परिवार की ओर से और महिला बाल विकास विभाग की ओर से जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप पाल, प्रशांत दवे, एवं सरपंच ज्योति मईड़ा, उप सरपंच संजय परमार, महिला बाल विकास विभाग की ओर से पर्यवेक्षक हितेश परिहार, कृषि विस्तार अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी, सचिव राजेश भाबोर, सहायक सचिव आनंदी लाल धाकड़ ने पुष्प वर्षा कर लाडली बहना का स्वागत किया गया। गांव की महिला मंडल ने भैया मेरे लाडली बहना को ना भुलाना जैसे गीत एवं भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर चम्मच रेस व चेयर रेस प्रतियोगिता हुई। पंचायत सचिव राजेंद्र भाबोर ने मुख्यमंत्री की शुभकामना संदेश का वाचन किया। समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित बहनों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान झलक रही थी। समापन के पूर्व जबलपुर में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का टीवी के माध्यम से सीधा प्रसारण महिलाओं को बताया। संचालन पत्रकार श्याम पुरोहित ने किया।
खरसौदकला : गांव-गांव निकाली कलश यात्रा
खरसौदकलां. लाडली बहना योजना अंतर्गत पात्रता महिलाओं ने क्षेत्र में खुशियां के साथ में शनिवार को कलश यात्रा निकाली। हर्ष जताकर शाम को घर-घर दीप जलाए गए। ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ढोल धमाके के साथ में नगर में बड़ी संख्या में लाडली बहना योजना लाभार्थी महिलाओं का जुलूस निकाला। बड़ी संख्या में महिलाएं कलश धारण कर जुलूस में शामिल हुई। जुलूस के समापन के बाद महिलाओं ने ग्राम पंचायत भवन पहुंचकर सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री वर्चुअल संबोधन कार्यक्रम भी सुना। 1113 महिलाओं को मिला योजना का लाभ- ग्राम पंचायत खरसौदकलां में 1113 महिला को लाडली बहना योजना का लाभ मिला है, जबकि 1600 से अधिक आवेदन ग्राम पंचायत में पहुंचे थे, किंतु डीबीटी के साथ तकनीकी अभाव में कई महिलाएं योजना से वंचित रहने पर अफसोस भी जताया। समीप ग्राम पंचायत चिरोलाकलां में कार्यक्रम के दौरान एसडीएम आकाशसिंह ने पहुंचकर कार्यक्रम का जायजा लिया। यहां 735 से अधिक महिलाओं को लाडली बहना योजना का सुविधा लाभ पहुंचा है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि शामिल थे।