उज्जैन

हरसिद्धि मंदिर : दीप स्तंभ 21 दिन बाद भी नहीं सुधरा

अग्रिम बुङ्क्षकग कराने वाले भक्त हो रहे परेशान

2 min read
May 18, 2023
अग्रिम बुङ्क्षकग कराने वाले भक्त हो रहे परेशान

उज्जैन. शक्तिपीठ मां हरसिद्धि मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन दीप स्तंभों में से एक में 27 अप्रेल को अचानक आग लग गई थी। आग की घटना को लगभग 21 दिन हो गए, लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक इनके दुरुस्तीकरण पर गौर नहीं किया। जिस दिन आग लगी थी, उस दिन तो उनके बयानों से यह लग रहा था एक-दो दिनों में दीप मालिकाएं फिर से पहले जैसी हो जाएंगी, लेकिन घटना के इतने दिनों बाद भी दीप स्तंभ आज भी उसी स्थिति में हैं। इस वजह से वे श्रद्धालु खासे परेशान हो रहे हैं, जिन्होंने अग्रिम बुङ्क्षकग करा रखी है।
आग से क्षतिग्रस्त हुई थी दीपमाला
बता दें सम्राट विक्रमादित्य के समय से ये दीप स्तंभ मंदिर परिसर में लगे हुए हैं। पिछले दिनों हरसिद्धि मंदिर की दीपमाला में आग लगने की घटना हुई थी। इसमें एक शिखर की लगभग 25-30 दीपमाला क्षतिग्रस्त हो गई थीं। उसी दिन मंदिर प्रबंधक अवधेश जोशी ने यह आश्वासन दिया था कि राजस्थान के कारीगरों से बात हो गई है और सप्ताह दस दिन में दीपमाला का जीर्णोद्धार हो जाएगा, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई काम नहीं हुआ है।
कारीगर ने अभी तक कोटेशन नहीं दिया- प्राप्त जानकारी अनुसार मंदिर के दीप स्तंभ को सुधारने का कार्य करने वाले कारीगर राजस्थान से आएंगे। इसके लिए उनसे कोटेशन मांगा जा रहा है, लेकिन अभी तक उनकी ओर से मंदिर समिति के पास कोटेशन नहीं आया, इसलिए काम में विलंब हो रहा है।
दो से तीन लाख का खर्च आएगा
मंदिर प्रबंधक अवधेश जोशी ने बताया कि इस काम में लगभग दो तीन लाख का खर्च आएगा, जिसकी मंजूरी कलेक्टर से नहीं मिली है। ये मंजूरी होने पर ही दीपमाला का जीर्णोद्धार होगा। उन्होंने बताया कि कुछ दीप ढीले हो गए हैं, उनकी भी सुधार की जरूरत है। मगर काम मंजूरी होने पर ही होगा।
वर्कऑर्डर हो चुके हैं। बहुत ही जल्द दीप मालिका का जीर्णोद्धार कार्य शुरू होगा। श्रद्धालुओं को अधिक इंतजार
नहीं करना पड़ेगा।
डॉ. कल्याणी पांडे, एसडीएम

Published on:
18 May 2023 02:29 am
Also Read
View All

अगली खबर