उज्जैन. हर मांगलिक कार्य में नारियल का उपयोग होता है। अक्सर नारियल को फोड़कर हम केवल उसके भीतर का भाग खाने व अन्य उपयोग में लेते हैं, लेकिन शायद कम ही लोगों को इसकी जानकारी होगी कि नारियल की जटाएं स्वास्थ्य के लिए बेहद उपयोगी होती हैं। इन्हें फेंके नहीं, बल्कि उसका उपयोग पाइल्स या बवासीर से परेशान लोग भी कर सकते हैं। यह अचूक इलाज है पाइल्स का। आयुर्वेद के जानकार डॉ. दिनेश जैन के अनुसार पुरानी से पुरानी बवासीर भी इससे सिर्फ एक ही दिन में दूर हो सकती है।