15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health Tips : सिर्फ नारियल ही नहीं, उसकी जटाएं भी हैं बहुत उपयोगी

नारियल को फोड़कर हम केवल उसके भीतर का भाग खाने व अन्य उपयोग में लेते हैं, लेकिन शायद कम ही लोगों को इसकी जानकारी होगी कि नारियल की जटाएं स्वास्थ्य के लिए बेहद उपयोगी होती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Jan 05, 2017

Health Tips: home remedies for piles

Health Tips: home remedies for piles

उज्जैन. हर मांगलिक कार्य में नारियल का उपयोग होता है। अक्सर नारियल को फोड़कर हम केवल उसके भीतर का भाग खाने व अन्य उपयोग में लेते हैं, लेकिन शायद कम ही लोगों को इसकी जानकारी होगी कि नारियल की जटाएं स्वास्थ्य के लिए बेहद उपयोगी होती हैं। इन्हें फेंके नहीं, बल्कि उसका उपयोग पाइल्स या बवासीर से परेशान लोग भी कर सकते हैं। यह अचूक इलाज है पाइल्स का। आयुर्वेद के जानकार डॉ. दिनेश जैन के अनुसार पुरानी से पुरानी बवासीर भी इससे सिर्फ एक ही दिन में दूर हो सकती है।

जानिए, कैसे करें इसका इस्तेमाल
बवासीर से परेशान हैं, चाहे वो खूनी हो या बादी, तो यह प्रयोग आपके लिए रामबाण से कम नहीं है। इस प्रयोग से पुरानी से पुरानी बवासीर 1 से 3 दिन में ठीक हो जाएगी। इस इलाज से एक दिन में ही रक्त आना बंद हो जाता है। बड़ा सस्ता व सरल उपाय है।

नारियल की जटाएं जलाएं
नारियल की जटाएं जला दीजिए। जलकर भस्म बन जाएगी। इसको शीशी में भरकर रख लें। कप डेढ़ कप छाछ या दही के साथ भस्म तीन ग्राम खाली पेट दिन में तीन बार सिर्फ एक ही दिन लेनी है। ध्यान रहे दही या छाछ ताजी हो खट्टी न हो। कैसी और कितनी ही पुरानी पाइल्स की बीमारी क्यों न हो, एक दिन में ही ठीक हो जाती है।




बड़ा कारगर है यह नुस्खा

ये भी पढ़ें

image
यह नुस्खा बड़ा ही कारगर है। किसी भी प्रकार के रक्तविकार को रोकने में कारगर है। महिलाओं के मासिक धर्म में अधिक रक्तविकार या श्वेत प्रदर में भी कारगर है। हैजा, वमन या हिचकी में यह भस्म एक घूंट पानी के साथ लेनी चाहिए। दवा लेने के एक घंटा पहले और एक घंटा बाद तक कुछ न खाएं। अगर रोग ज्यादा जीर्ण हो और एक दिन दवा लेने से लाभ न हो तो दो या तीन दिन और ले सकते हैं।

यह भी है विशेष
- बवासीर से बचने के लिए गुदा को गर्म पानी से न धोएं। खासकर जब तेज गर्मियों के मौसम में छत की टंकियों व नलों से बहुत गर्म पानी आता है तब गुदा को उस गर्म पानी से धोने से बचना चाहिए।

संबंधित खबरें

- एक बार बवासीर ठीक हो जाने के बाद बदपरहेजी ( जैसे अत्यधिक मिर्च-मसाले, गरिष्ठ और उत्तेजक पदार्थों का सेवन ) के कारण उसके दुबारा होने की संभावना रहती है। अत: बवासीर के रोगी के लिए बदपरहेजी से परम आवश्यक है।

ये भी पढ़ें

image