
भीषण ट्रेन हादसा- यात्री चिल्लाए बचाओ-बचाओ, कोच काटकर निकाले लोग, देखें वीडियो
उज्जैन. अचानक रेलवे को खबर मिलती है कि भीषण ट्रेन हादसा हो गया है, कई यात्री कोच के अंदर फंसे हुए हैं, उनकी जान आफत में है, ऐसे में तुंरत रेलवे का राहत कोच मौके पर पहुंचता है, तो ट्रेन के अंदर से यात्री बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए नजर आते हैं, ऐसे में बिना देर किए हुए राहत कोच में आई रेलवे की टीम के लोग ट्रेन में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, कोई ट्रेन की इमरजेंसी विंडो तोड़ता है, तो कोई गैस कटर से कोच को काटकर यात्रियों को बाहर निकालने में जुट जाते हैं, कुछ ही देर में एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचती है और घायलों को अस्पताल ले जाया जाता है।
दरअसल ये घटना सच नहीं है, बल्कि रेलवे द्वारा आयोजित की गई मॉक ड्रिल है, जो दुर्घटना के दौरान अचानक सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य करते हुए नजर आती है। इस अवसर पर रेलवे की टीम दुर्घटना के हालातों पर जल्द से जल्द कंट्रोल करने के लिए हर संभव कार्य करती है, लोगों की जान बचाने से लेकर घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने तक की भूमिका में टीम ने बेहतर काम किया, इस अवसर पर रेलवे पुलिस सहित रेलवे के अफसर से लेकर कर्मचारी तक मौजूद थे, वहीं दुर्घटना में ट्रेन के अंदर करीब १० से १२ लोग फंसे हुए थे, जिन्होंने भी बेहतर एक्टिंग की।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जीरो पॉइंट ब्रिज के नीचे मक्सी रोड रेलवे लाइन यार्ड पर एनडीआरएफ एसडीआरएफ एवं रेलवे की संयुक्त टीम की मॉक ड्रिल हुई, ये मॉक ड्रिल शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जिसमें जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और हालातों पर कंट्रोल किया गया।
Updated on:
24 Dec 2022 02:10 pm
Published on:
23 Dec 2022 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
