19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Taste of malwa >> पनीर रोगानी: मालवा के तड़के में पंजाबी स्वाद, देखें ये वीडियो

पनीर हर घर की पसंद होता है। यहां पनीर के ढेरों आयटम बनते हैं। कुछ स्टार्टर के रूप में तो कुछ मेन कोर्स में। कुछ तीखे, कुछ खट़्टे तो कुछ मीठे। हर क्षेत्र में अपने यहां की तासीर के हिसाब से पनीर बनाया जाता है। आमतौर पर मालवा के लोग तीखा झन्नाटेदार खाना खाते हैं, तो वे पनीर बटर मसाला और पनीर पंजाबी को तवज्जो देते हैं। 

3 min read
Google source verification

image

Ujjain Desk

Jul 30, 2017

how to make paneer rogani

how to make paneer rogani

अनिल मुकाती
उज्जैन. पनीर हर घर की पसंद होता है। यहां पनीर के ढेरों आयटम बनते हैं। कुछ स्टार्टर के रूप में तो कुछ मेन कोर्स में। कुछ तीखे, कुछ खट़्टे तो कुछ मीठे। हर क्षेत्र में अपने यहां की तासीर के हिसाब से पनीर बनाया जाता है। आमतौर पर मालवा के लोग तीखा झन्नाटेदार खाना खाते हैं, तो वे पनीर बटर मसाला और पनीर पंजाबी को तवज्जो देते हैं।


how to make paneer rogani

अनोखा है स्वाद

इसके अलावा एक ऐसी डिश है जिसमें मालवा की महक के साथ अनोखा पंजाबी स्वाद होता है वो भी ग्रेवी के बगैर। इसका नाम है पनीर रोगानी। नाम के अनुरूप इसका स्वाद भी तेज है। खास मसालों और लहसुन-प्याज के पारंपरिक तड़के में तैयार हुई यह डिश बेहतरीन स्वाद का अनुभव करवाती है। पत्रिका इस बार उज्जैन के एक ऐसे ही जायके से रूबरू करवा रहा है।

ऐसे बनता है पनीर रोगानी



शहर के पारंपरिक बाजार छत्रीचौक पर गोपाल मंदिर के सामने स्थित हैरिटेज इन में स्थित बाफना रेस्टोरेंट के यह बेजोड़ स्वाद चखने को मिलता है। रेस्टोरेंट संचालक दिनेश बाफना बताते हैं कि पनीर रोगानी उनके यहां की खास डिश है। यह झट से तैयार भी हो जाती है।

यह सब्जियां डलती हैं

how to make paneer rogani

दिनेश के अनुसार पनीर रोगानी बनाने के लिए पनीर, लहसुन, प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च की जरूरत होती है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक फ्राइंग पेन में तेल गर्म होने रखेंगे। इसमें बारीक कटे लहसुन का तड़का लगाएं। इसके बाद बारीक कटे प्याज, हरी मिर्च, टमाटर और शिमला मिर्च डालेंगे। थोड़ा सा पानी डालकर पकाएंगे।

संबंधित खबरें


मसालों से आता है स्वाद

how to make paneer rogani

अब बारी आती है मसालों की। इसमें स्वाद के अनुसार लाल मिर्च पावडर, कश्मीरी मिर्च, किचन किंग मसाला, धनिया पावडर, हल्दी पावडर, कोकोनट पावडर , कस्तूरी मैथी और नमक डालेंगे और तेज आंच पर खुशबू आने तक पकाएंगे। साथ ही थोड़ा कद्दूकस किया पनीर भी मिलाएंगे।

पनीर फ्राय करने के बाद डालेंगे


how to make paneer rogani

अब लंबे साइज में कटे हुए पनीर को फ्राय करने के बाद इसमें डालेंगे। दो मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर दें। अब इसे प्लेट में निकालकर हरा धनिया से गार्निश करें। पनीर रोगानी तैयार है। रोटी या पराठे के साथ गरमागर्म सर्व करें।

read more...Taste of Malwa >> पनीर से बना है यह मानसून स्नैक्स, देखें ये वीडियो