20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्व शिक्षा अभियान में कैसे पूरे होंगे लक्ष्य

सर्व शिक्षा अभियान के 254 पदों में 109 रिक्त है। जिले में शिक्षा के लक्ष्य कैसे पूरे होंगे। अभियान के कई प्रमुख पद खाली है। जो भरे तो वह संविदा, प्रतिनियुक्ति से भरें गए है।

2 min read
Google source verification
How will the goals be accomplished in the Sarva Shiksha Abhiyan

news,Hindi,Ujjain,Shiksha,Sarva,

उज्जैन. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और बच्‍चों में मानवीय क्षमताओं के उन्‍नयन के लिए सर्व शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है। जिला स्तर पर संचालन के लिए इसके कई प्रमुख पद रिक्त हैं और जो पद भरे हुए हैं उनमें अधिकांश पर संविदा, प्रतिनियुक्ति के हैं। खास बात तो यह कि अभियान के तहत करोड़ों रुपए के काम होते हैं, लेकिन प्रबंधक निर्माण का पद वर्षों से खाली है। सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्‍य प्रारंभिक शिक्षा में बालक-बालिका एवं सामाजिक श्रेणी के अंतरों को दूर करने, गुणवत्‍ता में सुधार नए स्‍कूल खोला जाना, वैकल्पिक स्‍कूली सुविधाएं, स्‍कूलों एवं अतिरिक्‍त कक्षा कक्षों का निर्माण, प्रसाधन कक्ष एवं पेयजल सुविधा, अध्‍यापकों का प्रावधान अकादमिक संसाधन सहायता, नि:शुल्‍क पाठ्य-पुस्‍तकें एवं गणवेश प्रदान करने के साथ परिणामों में सुधार के लिए सहायता प्रदान करना शामिल हैं। इन पर अमल करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान में तहत जिला शिक्षा केंद्रों के तौर पर प्रत्येक जिले में सेटअप है। यह पूर्ण क्षमता के साथ नहीं है, एेसे में सर्व शिक्षा अभियान के उद्देश्‍य और बेहतर परिणामों की उम्मीद करना बेईमानी है।प्रबंधक निर्माण का पद वर्षों से रिक्त सर्व शिक्षा अभियान के उज्जैन जिला शिक्षा केंद्र तीन स्तर की व्यवस्था में १०९ पद खाली हैं। इससे अभियान के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। खास बात प्रबंधक निर्माण का पद तो वर्षों से रिक्त है। इसके लिए कोई प्रयास भी नहीं किए गए, जबकि सर्व शिक्षा अभियान में स्‍कूल भवन,अतिरिक्‍त कक्ष-कक्षाओं के निर्माण की एक सतत प्रकिया इसके बाद भी प्रबंधक निर्माण को नियुक्त नहीं किया गया है।
नियुक्ति घट्टिया के लिए, काम उज्जैन में
सर्व शिक्षा अभियान में कई पदों के खाली रहने की स्थिति के बीच मनमानी और लापरवाही कितनी है इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि विकासखंड स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र घट्टिया के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर 2 वर्ष से उज्जैन में काम कर रहा हैं। इसके लिए कई बार पत्र लिखने के बावजूद डाटा एंट्री ऑपरेटर को घट्टिया नहीं भेजा गया। जनपद शिक्षा केंद्र घटिया के अंतर्गत नियुक्त डाटा एंट्री ऑपरेटर दिनेश पटेल को जुलाई 2017 में जिला परियोजना समन्वयक मौखिक आदेश पर जिला शिक्षा केंद्र उज्जैन में पदस्थ कर दिया गया था। ऐसी स्थिति में घट्टिया शिक्षा केंद्र में ऑनलाइन ऑफलाइन कई कार्य प्रभावित हैं। ब्लॉक में एक ही डाटा एंट्री ऑपरेटर होने से काम ठीक से संचालित नहीं हो पा रहा हंै। इसके लिए कई मर्तबा पत्र व्यवहार भी किया जा चुका हैं।
वेतन रोकने की चेतावनी
हाल में जनपद शिक्षा केंद्र घट्टिया के स्रोत समन्वयक एक पत्र जिला परियोजना अधिकारी को लिखा हैं। इसमें कहा गया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा विगत 2 वर्ष से घट्टिया जन शिक्षा केंद्र कार्यालय में सर्व शिक्षा अभियान का कोई कार्य नहीं किया गया हैं। अत: संबंधित के उप आयोजन की समाप्ति न होने की स्थिति में आगामी माह से संबंधित का वेतन इस कार्यालय से आहरण नहीं किया जाएगा। डाटा एंट्री ऑपरेटर का उपायोजन से कार्यमुक्त कर मूल संस्थान में पदस्थ किया जाए।
शासन को हैं नियुक्ति के अधिकार
सर्व शिक्षा अभियान उज्जैन में कुछ पद रिक्त हैं। नियुक्ति के अधिकार शासन को हंै। एेसे में पदों की पूर्ति स्थानीय स्तर नहीं हो सकती है।
-पीएस सोंलकी, जिला परियोजना समन्वयक,उज्जैन