उज्जैन

‘मेरी मौत के जिम्मेदार सास, पत्नी और उसका प्रेमी है…’ वीडियो बनाकर किया सुसाइड

MP News: मंगल कॉलोनी में रहने वाले तनवीर ने आत्महत्या से पहले दो वीडियो बनाए और अहमदाबाद में रहने वाली अपनी बहन रिजवाना कुरैशी को भेजे।

2 min read
Jul 16, 2025
(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अहमदाबाद में रहने वाली बहन को भेजा। वीडियो संदेश में बोला, मैं बेवफाई की आग में जल रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार सास, पत्नी और उसका प्रेमी है। तीनों ने मेरे बच्चों के मन में भी मेरे प्रति नफरत पैदा कर दी। इन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए। शव का पीएम करवाकर पुलिस ने परिजन को सौंप दिया और उसके वीडियो के आधार पर जांच शुरू की।

चिमनगंज पुलिस ने बताया कि मंगल कॉलोनी में रहने वाले तनवीर ने आत्महत्या से पहले दो वीडियो बनाए और अहमदाबाद में रहने वाली अपनी बहन रिजवाना कुरैशी को भेजे। इसमें उसने पत्नी तंजिला, सास शकीला और पत्नी के प्रेमी सोनू उर्फ शफीक कुरैशी को मौत का जिम्मेदार ठहराया। अहमदाबाद में रहने वाली बहन रिजवाना कुरैशी ने इस वीडियो को देख इंदौर रोड क्षेत्र में रहने वाले भाई कादिर को भेज तनवीर के घर जाने को कहा। परंतु देर रात को जब वह घर पहुंचा तो तनवीर फंदे पर लटका मिला।

ये भी पढ़ें

मरीजों को बड़ी राहत, एक ही छत के नीचे फ्री में होंगी 196 तरह की जांचें

वीडियो में बयां किया दर्द

तनवीर ने शाम को वीडियो बना बहन भावुक संदेश दिया कि मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई। मेरी जिंदगी नर्क बन गई है, मैं अब नहीं झेल सकता। थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि तनवीर ने जो वीडियो बनाए हैं उनकी पुष्टि कर जांच की जा रही है और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

14 साल पहले हुई थी शादी

परिवार वालों के अनुसार तनवीर की शादी 14 साल पहले गुजरात में रहने वाली तंजिला से हुई थी। उनके चार बच्चे हैं। तीन बेटियां और एक बेटा। करीब सात साल पहले तंजिला के अफेयर की जानकारी सामने आई। इसके बाद पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ गई । तनवीर की पत्नी अक्सर अपने मायके चली जाती। इसकी वजह से वह मानसिक तनाव में रहता था।

ये भी पढ़ें

कॉलोनियों, बहुमंजिला भवनों के लिए शर्त, बिछानी होगी अलग-अलग ‘पाइप लाइन’

Published on:
16 Jul 2025 03:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर