
शहरी सिटी बस ठेका निरस्ती पर अब अमल, निगम ने जारी किए रूट व शेड्यूल, करोड़ों का प्रोजेक्ट हाशिए पर
उज्जैन. शहरी सिटी बस ठेका निरस्ती पर रविवार को मैदानी अमल हुआ। निगम ने ऑपरेटर से ९ बस सुपुर्दगी में लेते हुए अब संचालन अपने हाथ ले लिया। २ अप्रैल से यूसीटीएसएल शहरी रूट पर इन बसों का संचालन शुरू करेगा। इसके लिए रूट व शेड्यूल जारी कर दिया गया है। केंद्र का ये महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट निगम अधिकारियों की लापरवाही व ऑपरेटरों की मनमानियों की भेंट चढ़ा है। करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद शहरवासी व आगंतुक इस सेवा का अपेक्षित लाभ नहीं ले पाए।
शहरी रूट पर बस संचालन का ठेका भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष इकबालसिंह गांधी के भतीजे दिलराज सिंह गांधी ने रायल बस सर्विस के नाम से लिया था। बसों का समय से मेंटेनेंस नहीं करने, परमिट लेने में कोताही सहित अन्य ठेका शर्तों का लगातार उल्लंघन करने के चलते नगर निगम ने ठेका समाप्त कर अमानत राशि राजसात करने का फैसला किया था। इसके पालन में रविवार को ऑपरेटर से चालू कंडीशन वाली ९ बस सरेंडर करा ली गई। ये बस निगम ने मक्सी रोड डिपो में खड़ी करवा ली है। अगला ठेका होने तक यूसीटीएसएल इनका संचालन करेगा।
३९ में से केवल ९ ही ऑन रोड
शहरी रूट पर ३९ सीएनजी बसों का ठेका हुआ था। इनमें से ३० बस डिपो में खराब स्थिति में पड़ी है। पॉट्र्स के अभाव निगम की बेरूखी में ये चलने योग्य नहीं बन पा रही। केवल ९ बसें ही ऑन रोड है, जिनका संचालन अब यूसीटीएसएल के जरिए होगा। सिटी बस संबंधी कोई शिकायत होने नागरिक निगम कंट्रोल रूम के ०७३४-२५३५२४४ पर संपर्क कर सकते हैं।
ये रहेंगे रूट व बसों का शेड्यूल
मार्ग बस
संख्या समय
तपोभूमि इंदौर रोड से कालियादेह महल १ सुबह ७ से शाम ७ बजे
गोपाल मंदिर से अभिलाषा कॉलोनी १ सुबह ७ से शाम ७ बजे
देवासगेट से नानाखेड़ा ३ सुबह ६ से रात १० बजे
नानाखेड़ा से आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज २ सुबह ७ से शाम ७ बजे
चिंतामण गणेश से नानाखेड़ा १ सुबह ७ से शाम ७ बजे
देवासगेट से श्री सिंथेटिक्स मक्सी रोड १ सुबह ७ से शाम ७ बजे

Published on:
01 Apr 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
