25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने विधायकों को अकेले में पढ़ाया पाठ

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने संभागीय बैठक विधानसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर की समीक्षा, बोले-फरवरी से बूथ विस्तारक अभियान फिर से शुरू करेंगे, संभागभर से मंत्री, सांसद व विधायक के साथ पदाधिकारी भी हुए शामिल

2 min read
Google source verification
In Ujjain, BJP state president Sharma taught a lesson to the MLAs .

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने संभागीय बैठक विधानसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर की समीक्षा, बोले-फरवरी से बूथ विस्तारक अभियान फिर से शुरू करेंगे

उज्जैन/ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार संभागस्तरीय मैराथन बैठक ली। उन्होंने विधायकों से अकेले में वन-टू-वन चर्चा की। बताया जा रहा है कि इसमें विधायकों को उनका परफार्मेंस सुधारने की नसीहत दी गई तो चुनावी तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा। दरअसल पार्टी के सर्वे में कई विधायकों के परफार्मेंस बेहतर नहीं आया है। इसलिए अध्यक्ष शर्मा ने इन्हें जनता के बीच जाने, कार्यकर्ताओं से संपर्क बढ़ाने और योजनाओं के क्रियान्वयन पर फोकस करने की सीख दी। इसके अलावा उन विधानसभाओं पर खास ध्यान देने के लिए कहा- जहां भाजपा चुनाव हारी है। इसके लिए इन विधानसभाओं में ज्यादा से कार्यक्रम और मंत्री-सांसदों के दौरे करने के निर्देश दिए गए। वहीं विधायक, सांसदों से क्षेत्र को लेकर राय भी जानी गई और चुनावी रणनीति में क्या बेहतर किया जाए को लेकर भी पूछा। वहीं शहर व ग्रामीण अध्यक्ष के साथ पार्टी पदाधिकारियों को स्पष्ट किया गया है कि हमें किसी भी हालत में चुनाव जीतना है। उन्होंने गुजरात में भाजपा की जीत की तरह प्रदेश में क्लीन स्वीप करने को संदेश दिया। भाजपा जनशक्ति कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में सभी जिले से पदाधिकारी, विधायक के साथ मंत्री डॉ. मोहन यादव, जगदीश देवड़ा, हरदीपसिंह दंग व इंदरसिंह परमार मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव जीतने दिए यह मंत्र
- संगठनात्मक स्तर को ओर मजबूत किया जाए।
- १ फरवरी से पूरे प्रदेश में बूथ विस्तारक अभियान शुरू होगा। इसमें पिछले अभियान में जो कमियां रह गई, पूरा किया जाए।
- बूथ लेवल पर बनाई गई टीम को सक्रिय किया जाए। पन्ना प्रमुख से लेकर बीएलए तक की टीम पुर्नगठित की जाए। जो लोग हट गए उनके नए स्थान पर नए लोगों को जोडऩे को कहा।
- विधानसभा में अधिक से अधिक कार्यक्रम आयेाजित कर जनता से संपर्क बढ़ाया जाए।
- सोशल मीडिया को ओर प्रभावी कर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया जाए।
- धार्मिक आयोजनों के साथ विभिन्न समाज और प्रमुखों को पार्टी से जोड़े और कार्यक्रम में आमंत्रित करें।
- संगठन के हर विंग पार्टी कार्यक्रमों को पूरी ताकत से आयेाजित करें।
- केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का जनता के बीच पहुंचाया जाए।

(जैसा कि पार्टी पदाधिकारियों ने चर्चा में बताया)
सीडी कांड कांग्रेस की उपज, फालतू की बातें
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने प्रदेश में सीडी कांड के फिर से उछलने के मुद्दे पर कहा कि यह फालतू की बातें और कांग्रेस की उपज है । उनका ऐसा ही करेक्टर है। शर्मा ने बताया कि जब वे कॉलेज में पढ़ते थे तो इनके जमाने में रैगिंग होती थी, जिसमें ऐसी ही हरकतें करवाते थे। भाजपा पर कांग्रेस कार्यकर्ता व विधायकों को प्रताडि़त करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि कहा कि हम किसी को निशाना बनाकर राजनीति नहीं करते, यह कांग्रेस की नीति रही है। झूठ बोलने वाले लोगों का जवाब नहीं देते है। अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि वे विधानसभा चुनाव २०२३ की तैयारियों को ेलेकर आए थे और पार्टी का ध्यान इसी पर है। उन्होंने इंदौर में हो रहे प्रवासी सम्मेलन व इन्वेस्टर्स मीट कर सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए इससे प्रदेश विकास में मील का पत्थर बताया। अध्यक्ष शर्मा ने चुनावी साल में संगठन को ओर मजबूत करने के लिए १ फरवरी से प्रदेश में बूथ विस्तारक अभियान को दूसरा चरण शुरू करने की बात कही।