22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में भक्तों ने खेली बाबा महाकाल संग होली…

Ujjain News: महाकाल मंदिर में संध्या आरती के दौरान होलिका दहन, सुबह भस्म आरती में उड़ा गुलाल, गूंजे जयकारे

2 min read
Google source verification
In Ujjain, devotees played Holi with Mahakal

Ujjain News: महाकाल मंदिर में संध्या आरती के दौरान होलिका दहन, सुबह भस्म आरती में उड़ा गुलाल, गूंजे जयकारे

उज्जैन. राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हर कोई भोले की मस्ती में दीवाना हो रहा है। सोमवार शाम संध्या आरती समय होलिका का पूजन कर दहन किया गया। मंदिर प्रांगण में इंदौर के प्रसिद्ध गायक हरिकिशन साबू (भोपूजी) की भजन संध्या हुई, जिसमें भोले के भक्त देर रात तक परिवार और मित्रों के साथ नाचते-झूमते रहे। वहीं मंगलवार तड़के 4 बजे हुई भस्म आरती में भी राजाधिराज महाकाल पर पुजारी-पुरोहितों ने गीले रंग और गुलाल से होली खेली और भक्तों पर भी खूब रंग छिड़का।

रंगों से सराबोर हो गया बाबा का दरबार
महाकालेश्वर मंदिर परिसर रंग-गुलाल से सराबोर हो गया। महाकाल मंदिर में ओंकारेश्वर मंदिर के सामने संध्या आरती के पश्चात विधिवत पूजन-अर्चन कर होलिका दहन किया गया। भगवान महाकाल की संध्या आरती में गुलाल अर्पित किया। मंदिर के पुजारी-पुरोहित परिवार की ओर से सायं होलिका दहन के पश्चात इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक हरिकिशन साबू (भोपू जी) की भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। मंगलवार सुबह भस्म आरती में भी रंग-गुलाल उड़ाया और धुलंडी पर्व की शुरुआत हुई।

पांच हजार कंडों की अतिप्राचीन होली
भगवान महाकाल की नगरी में सबसे प्राचीन होलिका दहन की परंपरा सिंहपुरी क्षेत्र की रही है। पांच हजार कंडों से होली जलाई जाती है। प्रकृति संरक्षण की भी मिसाल है कंडों की होली। आताल-पाताल महाभैरव सिंहपुरी में पांच हजार कंडों की होली तैयार की जाती है। जिसमें लकडिय़ों का बिलकुल उपयोग नहीं किया जाता। एक के ऊपर एक सात गोले बनाकर कंडों की होली सजाई जाती है। यहां की होली को सिंधिया स्टेट के समय से ही सबसे प्राचीन होली का दर्जा प्राप्त है। मान्यता है कि राजा भर्तृहरि ब्रह्म मुहूर्त में होली तापने आते थे।

क्षिप्रा तट पर महाआरती में उड़ा होली का गुलाल
सोमवा शाम रामघाट पर श्रीक्षेत्र पंडा समिति उज्जैनी द्वारा दिव्य संध्या आरती में मां शिप्रा को हर्बल रंग अर्पित कर होली की शुरुआत की गई। दिव्य संध्या आरती में पुजारीगणों द्वारा गुलाल उड़ाई। समिति अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी ने बताया कि होली पर्व पर मां की विशेष आरती भी की गई, जिसमें समिति के समस्त तीर्थ पुरोहितगणों के साथ-साथ नगरवासी उपस्थित रहे।