उज्जैन के राजा भगवान महाकालेश्वर की महिमा बड़ी निराली है। दिनभर में वे कई रूपों में भक्तों को दर्शन देते हैं। तड़के 4 बजे प्रतिदिन भस्म आरती, फिर प्रात:कालीन आरती, दद्योदक आरती, भोग आरती, संध्या कालीन आरती, शयन आरती। इन सभी के दर्शन करना अपने आपमें अद्भुत होता है।