18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में अब मनचलों की खैर नहीं, यूं होगी कार्रवाई

शहर में एक बार फिर से शुरू हुआ निर्भया पेट्रोलिंग वाहन, 10 घंटे निगाह रखेगी 'निर्भयाÓ, महिला व युवतियों का पीछा करने, छेड़छाड़ या अभद्रता करने वाले किसी भी बदमाश पर होगी तुरंत कार्रवाई  

2 min read
Google source verification
girls,Nirbhya,ujjain crime nesws,Ujjain Police,manchale,ched chad,

शहर में एक बार फिर से शुरू हुआ निर्भया पेट्रोलिंग वाहन, 10 घंटे निगाह रखेगी 'निर्भयाÓ, महिला व युवतियों का पीछा करने, छेड़छाड़ या अभद्रता करने वाले किसी भी बदमाश पर होगी तुरंत कार्रवाई

उज्जैन. स्कूल, कॉलेज के बाहर व बाजार में महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं रहेगी। ऐसे शरारती लोगों पर अब १२ घंटे तक 'निर्भयाÓ की नजर रहेगी। जैसे ही कोई युवक गलत हरकत करेगा तुरंत वह निर्भया की गिरफ़्त में आ जाएगा। यहीं नहीं, अगर किसी महिला या युवती की शिकायत भी आती है तो 'निर्भयाÓ तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे दबोचेगी।

महिला-युवतियों की सुरक्षा के लिए यह कवायद शहर में शुरू हुई निर्भया वाहन पेट्रोलिंग के चलते होगी। लंबे समय से बंद यह पेट्रोलिंग अब पुलिस विभाग ने दोबारा से शुरू की है। इसके तहत यह वाहन सुबह ९ से दोपहर २ बजे तथा अपराह्न ४ से रात ९ बजे तक पेट्रोलिंग करेगा। इसमें एक सब इंसपेक्टर तथा दो कांस्टेबल हर पल तैनात रहेंगे। यह वाहन दिनभर में स्कूल, कॉलेज, बाग-बगीचे, सूनी सड़क तथा महिलाओं की भीड़ वाले स्थानों पर गश्त करती रहेगी। इस दौरान कहीं से भी महिलाओं के साथ अभद्रता की किसी तरह की शिकायत आती है तो तुरंत कार्रवाई होगी। वहीं कॉलेज व स्कूलों के बाहर भी यह पेट्रोलिंग करती रहेगी। इस दौरान कहीं भी लड़के संदिग्ध स्थित में दिखाई देंगे तो उन्हें न केवल रोककर पूछताछ होगी बल्की किसी लड़की ने शिकायत कर दी तो उसे पकड़कर थाने लाया जाएगा।
हैदराबाद की घटना के बाद शुरू हुई पेट्रोलिंग

शहर में निर्भया पेट्रोलिंग वाहन की शुरुआत पहले भी हो चुकी। कुछ समय यह पेट्रोलिंग होने के बाद बंद हो गई थी। बताया जा रहा है कि इसके पेट्रोल व अन्य मद की राशि नहीं मिलने से इसका संचालन रुक गया था। अब फिर से सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद इसकी शुरुआत की गई है।
इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

निर्भया पेट्रोलिंग वाहन को बुलाने के लिए महिला या युवती पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर ०७३४-२५२७१४३ या डायल १०० पर भी शिकायत कर सकती है। फोन के तुंरत बाद मौके पर निर्भया वाहन पहुंचेगा और कार्रवाई करेगा।

चार थानों पर महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत भी
निर्भया पेट्रोलिंग वाहन के साथ ही शहर के चार थानों में महिला डेस्क की शुरुआत भी की गई है। यह डेस्क माधवनगर, जीवाजीगंज, कोतवाली व नीलगंगा थाने में शुरू की गई है। इन महिला हेल्प डेस्क पर महिलाओं से जुड़े अपराधों पर सीधे सुनवाई के साथ कार्रवाई की जाएगी। शहरी थानों के अलावा तराना व नागदा में भी महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है।

इनका कहना
महिला से जुड़े अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निर्भया पेट्रोलिंग वाहन फिर से शुरू किया गया है। यह वाहन दो शिफ्टों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त करेगीा। इसमें एक सब इंसपेक्टर व दो कांस्टेबल को तैनात किया गया। इसके अलावा चार थानों में महिला से जुड़े मामलो की सुनवाई के लिए हेल्प डेस्क भी शुरू की गई है।

- रूपेश कुमार द्विवेदी, एएसपी शहर