कोलकाता से आए आठ कारीगरों ने श्रील प्रभुपाद और श्रीकृष्ण के अलग-अलग प्रसंगों पर तीस झांकियां तैयार की हैं। प्रमुख कारीगर ऋषिकेश पाल ने बताया सभी झांकियां कोलकाता की मिट्टी से ही बनाई गई है। तीस प्रसंगों में इस्कॉन के संस्थापक भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के अलग-अलग प्रसंग हैं। वहीं श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव से लेकर रासलीला, गंगा जी का प्रसंग, माखन चोरी, गोवर्धन पर्वत, गुरु सांदीपनि और श्रीकृष्ण की शिक्षा जैसे कई प्रसंगों को पूरी तरह शृंगारित कर दर्शाया जाएगा। पाल ने बताया कि इस काम को लेकर पहली बार इस्कॉन मंदिर ने उनसे संर्पक किया। एक महीने पहले उनके साथी सुबेंदु पाल, कृष्णनेंदु पाल, निर्मल वर, हेंमत बिसाई, सुमित पाल सहित अन्य साथियों ने झांकियां तैयार की है। पाल ने बताया कि शनिवार को सभी तीस झांकियां इस्कॉन मंदिर भेज दी जाएगी। वहां भी पंडाल में इन झांकियों को सजाने का काम कारीगरों द्वारा किया जाएगा।