13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस्कॉन स्वर्ण जयंती समारोह : कोलकाता के कलाकारों ने तैयार की 30 झांकी

इस्कॉन मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह 25 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। कोलकाता से आए आठ कारीगरों ने श्रील प्रभुपाद और श्रीकृष्ण के अलग-अलग प्रसंगों पर तीस झांकियां तैयार की हैं। 

2 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Aug 20, 2016

ISKCON Golden Jubilee, Kolkata-based artists creat

ISKCON Golden Jubilee, Kolkata-based artists created 30 tableaux

उज्जैन. इस्कॉन मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह 25 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के साथ ही कृष्ण भक्ति में लीन अंतरराष्ट्रीय सोसायटी की स्थापना करने वाले श्री कृष्णकृपा श्रीमूर्ति अभयचरणारविंद भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद की पहली बार भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में 15 विशेष झांकियां सजाई जाएगी। वहीं श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर श्रीकृष्ण की रासलीला से लेकर जन्म प्रसंग, माखन चोरी का प्रसंग सहित 15 विभिन्न प्रकार के प्रसंग को झांकी के माध्यम से दर्शाया जाएगा।

रंगारंग प्रस्तुतियां होगी
मंदिर के पीआरओ पं राघव दास ने बताया 25 अगस्त को इस्कॉन मंदिर में स्वर्ण जयंती समारोह में सुबह नित्य पूजन अर्चन के बाद दिनभर भजन कीर्तन का दौर चलेगा। शाम को अभिषेक पूजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां होगी। वहीं रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। दास ने बताया समारोह को लेकर मंदिर को आकर्षक पुष्प व विद्युत से सजाया जाएगा। मंदिर में पहली बार एक साथ 30 झांकियां सजाई जाएगी, जो अलग-अलग प्रसंगों का वर्णन करेगी।

एक महीने में तैयार की 30 झांकियां
कोलकाता से आए आठ कारीगरों ने श्रील प्रभुपाद और श्रीकृष्ण के अलग-अलग प्रसंगों पर तीस झांकियां तैयार की हैं। प्रमुख कारीगर ऋषिकेश पाल ने बताया सभी झांकियां कोलकाता की मिट्टी से ही बनाई गई है। तीस प्रसंगों में इस्कॉन के संस्थापक भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के अलग-अलग प्रसंग हैं। वहीं श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव से लेकर रासलीला, गंगा जी का प्रसंग, माखन चोरी, गोवर्धन पर्वत, गुरु सांदीपनि और श्रीकृष्ण की शिक्षा जैसे कई प्रसंगों को पूरी तरह शृंगारित कर दर्शाया जाएगा। पाल ने बताया कि इस काम को लेकर पहली बार इस्कॉन मंदिर ने उनसे संर्पक किया। एक महीने पहले उनके साथी सुबेंदु पाल, कृष्णनेंदु पाल, निर्मल वर, हेंमत बिसाई, सुमित पाल सहित अन्य साथियों ने झांकियां तैयार की है। पाल ने बताया कि शनिवार को सभी तीस झांकियां इस्कॉन मंदिर भेज दी जाएगी। वहां भी पंडाल में इन झांकियों को सजाने का काम कारीगरों द्वारा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image