25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह बने शिव पार्वती और हो गए पुरस्कृत

हरियाली अमावस्या पर एकता नारी संगठन ने स्थानीय कृषि उपज मंडी स्थित गणेश मंदिर पर हरियाली महोत्सव मनाया।

2 min read
Google source verification
patrika

Competition,award,Swag,nagda news,Hariyali Amavasya,

नागदा. हरियाली अमावस्या पर एकता नारी संगठन ने स्थानीय कृषि उपज मंडी स्थित गणेश मंदिर पर हरियाली महोत्सव मनाया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं विभिन्न संगठनों से जुड़ी कई महिलाएं सज संवरकर और हरी साड़ी पहनकर पहुंची और हरियाली का संदेश दिया। महोत्सव के मुख्य अतिथि शा. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शीला ओझा ने शिरकत की। विशेष अतिथि सुनीता अशोक मालवीय, मारवाड़ी महिला मंडल संरक्षक इंद्रकुंवर दिलीपसिंह शेखावत, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष साधना जैन, सामाजिक नारी संगठन अध्यक्ष सीमा सारस्वत, पूर्व एल्डरमैन उर्मिला डांगरा, नगर मंडल अध्यक्ष उषा निशाद, विधायक प्रतिनिधि मधु शेखावत, दुर्गा वाहिनी प्रमुख सुमन सोनी, सामान्य प्रशासन विभाग चेयरपर्सन प्रेमलता मकवाना, हेमलता तोमर, पार्षद अर्चना वर्मा मौजूद थी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्लवन एवं माल्यार्पण के साथ किया। संगठन अध्यक्ष पुष्पा रघुवंशी के अनुसार आयोजन में शिव पार्वती का आकर्षक स्वांग लिए बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। आयोजनकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत केशरिया डुपट्टा एवं तुलसी का पौधा भेंट कर किया। इस दौरान बेस्ट रिमझिम का पुरस्कार मेघा पंवार, बेस्ट हरियाली का पुरस्कार सरिता सोनी को दिया गया। एक ओर जहां छोटे बच्चों ने सामूहिक व एकल नृत्य की प्रस्तुति दी, वहीं महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान उर्वशी राठौर, किरण राठौर, राधा प्रजापत, निर्मला सोनी, निशु काबरा, हेमा हाड़ा, मधु सोनी, अनिता मोहता, मेधा पंवार, सोनु सोनी, पदमा गोथरवाल, किरण पोरवाल, उर्वशी राठौर, राखी सेठिया, सुनीता मालपानी, रानी रघुवंशी, रीना रघुवंशी, वंदना जैन, वैशाली रघुवंशी का योगदान रहा।
नरेड़ी हनुमान से निकली कावड़ यात्रा
खाचरौद ञ्च पत्रिका. श्री बालाजी धाम नरेड़ी हनुमान से कावड़ यात्रा श्री रामायण मंडल समिति द्वारा किया गया। कावड़ यात्रा नरेड़ी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जो स्थानीय श्री नीकंठेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन कर, उज्जैन की ओर प्रस्थान किया। यात्रा 14 अगस्त को उज्जैन पहुंचेगी तथा यात्री बाबा महाकाल का जलाभिषेक करेंगे।