25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : जयाकिशोरी की भागवत कथा : 5 बीघा में पांडाल, 20 हजार श्रद्धालु बैठेंगे

कथा समिति की अभी तक की सबसे बड़ी भागवत कथा होने जा रही है। 17 जनवरी से शुरू होने वाली संगीतमयी भागवत कथा में राष्ट्रीय कथा वाचक जयाकिशोरी द्वारा किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
patrika

Bhagwat Katha,shrimad bhagwat,Nani Bai,Jaya Kishori Ji,Jaya Kishori,

उज्जैन/उन्हेल. सार्वजनिक भागवत कथा समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा समिति की अभी तक की सबसे बड़ी भागवत कथा होने जा रही है। 17 जनवरी से शुरू होने वाली संगीतमयी भागवत कथा में राष्ट्रीय कथा वाचक जयाकिशोरी द्वारा किया जाएगा।

भगवा ध्वज से सजा नगर
कथा आयोजन के लिए नगर को भगवा ध्वज से सजाया गया है। कथा समिति ने न्यू बस स्टैंड पीछ 5 बीघा जमीन में भव्य पांडाल बनाया है, जिसका काम अंतिम चरण में है। प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक भागवत कथा का सत्संग होगा। पांडाल में करीब 20 हजार श्रद्वालुओं के बैठने की व्यवस्था कथा समिति द्वारा की गई है। इसके अलावा पेयजल के साथ शौचालय की व्यवस्था नगर परिषद देखेगी। मुख्य मार्ग पर कथा का आयोजन होने पर पुलिस प्रशासन ट्रॉफिक व्यवस्था संभालने के लिए स्थानीय प्रशासन ने जिला पुलिस से अतिरिक्त पुलिस के साथ महिला पुलिस बल भी मांगा है।

लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
भागवत कथा के पांडाल को सुरक्षा की दृष्टि से कथा समिति पूरे पांडाल को सीसीटीवी कैमरे में कवर करके रखेगी। समिति 15 कैमरों से आयोजन पर पुलिस के साथ नजर रखेगी।

कन्याओं का होगा नि:शुल्क विवाह
इस वर्ष से भागवत कथा समिति 5 कन्याओं का नि:शुल्क विवाह करने की शुरुआत भी कर रही है। समिति रीति-रिवाज से कथा पंाडाल में ही पंडितों द्वारा मंत्रोपच्चार कर कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। जिनका विवाह होने जा रहा है उनमें विद्या पिता दुर्गालाल वाक्तलिया उन्हेल, शिवानी पिता सत्यनारायण कराडिय़ा उन्हेल, चन्द्रकांता पिता महेंद्र पंवार उन्हेल, अनिता पिता राधेश्याम सगित्रा, सीमा पिता कमलकिशोर शर्मा उन्हेल का विवाह होगा।

स्कूल जाकर बच्चों को सुनाए भजन
सार्वजनिक भागवत कथा की शुरुआत के एक दिन पहले राष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी ने बीआर मेहता विद्यापीठ के बच्चों को समझाइश दी कि माता-पिता का कहना मानें, गुरुजन का आदर करें। मोबाइल का उपयोग अधिक न करें। बच्चों के अनुरोध पर जया किशोरी ने भजन भी सुनाए।