20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीप का टायर फटा, असंतुलित होकर खेत में पलटी, 9 घायल

ग्राम लेकोडिय़ा गोशाला के सामने बड़ा हादसा : इंदौर सत्संग से वरखेड़ी लौट रही थी जीप

2 min read
Google source verification
Jeep tire burst, unbalanced and overturned in the field, 9 injured

ग्राम लेकोडिय़ा गोशाला के सामने बड़ा हादसा : इंदौर सत्संग से वरखेड़ी लौट रही थी जीप

नागदा. ग्राम लेकोडिय़ा गोशाला के सामने बड़ा हादसा हुआ। इंदौर से ग्राम वरखेड़ी जा रही जीप का अगला टायर फट गया। जीप असंतुलित होकर खेत में जाकर पलटी खा गई। मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे हुए हादसे में जीप में सवार 9 लोग घायल हुए है। घायलों को 100 डायल व 108 एंबुलेंस से नागदा सरकारी अस्पताल लाया गया। सभी का प्राथमिक इलाज कर 6 गंभीर घायलों को उज्जैन रैफर किया है। घटना की सूचना पर खाचरौद टीआई रवींद्र यादव भी मौके पर पहुंच गए थे। इसके अलावा घायलों को उचित उपचार मिलने से लेकर रैफर करने तक टीआई नागदा सरकारी अस्पताल में मौजूद रहे।
दरअसल, रतलाम जिले की जावरा तहसील के गांव वरखेड़ा से महिलाएं-बच्चे मिलाकर करीब 11 लोग जीप से इंदौर राधा स्वामी सत्संग ब्यास में सत्संग सुनने गए थे। सत्संग सुनकर शाम को सभी लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे। जीप मंदसौर जिले के कालूखेड़ा की थी। जीप चालक यशवंतसिंह ने बताया गाड़ी करीब 70 की स्पीड पर चल रही थी। लेकोडिय़ा गोशाला के सामने अचानक जीप का अगला टायर फट गया। जिससे जीप खेत में पलटी खा गई। हादसे के बाद ड्रायवर भी बेहोश हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची खाचरौद पुलिस ने घायलों को 100 डायल व 108 एंबुलेंस से नागदा अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार हादसे में कैलाश पति हुकुम, पूजा पति अशोक, बाबुबाई, जानीबाई, नंदूबाई, संतोषबाई, पारसबाई, संपतबाई सभी निवासी वरखेड़ी व ड्रायवर यशवंत घायल हुए है। इनमें यशवंतसिंह, बाबुबाई, जानीबाई सहित दो अन्य को उज्जैन रैफर
किया गया है। गाड़ी में एक 9 साल का बालक यदुराज व एक अन्य बच्ची भी सवार थी। जिन्हें चोट नहीं आई है।
स्ट्रेचर तैयार नहीं मिला तो गोद में उठाकर ड्रेसिंग रूम तक ले गया आरक्षक
हमेशा विवादों में रहने वाली पुलिस का मानवीय चेहरा नजर आया। सरकारी अस्पताल में सबसे पहले खाचरौद 100 डायल घायलों को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची थी। 100 डायल के आरक्षक प्रदीप बौरासी व पायलट मुदस्सर खान को अस्पतल में स्ट्रेचर तैयार नहीं मिला तो वे घायलों को अपनी गोद में उठाकर ड्रेसिंग रूम तक चले गए।
प्रथम दृष्टया गाड़ी अंसतुलित होकर पलटी खाने की बात सामने आई है। फिलहाल घायलों का उपचार कराया जा रहा है। घायलों की तबीयत सुधरने पर बयान लिए जाएंगे। इसके बाद घटना की वस्तु स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
रवींद्र यादव, टीआई, खाचरौद