उज्जैन. सारे संसार में उज्जैन ही एकमात्र ऐसा तीर्थ स्थल है, जिसे धर्म की राजधानी कहा जाता है। उज्जैन को अन्य तीर्थों से तिल भर बड़ा होने का गौरव भी प्राप्त है, इसीलिए यहां की गई कोई भी पूजन जैसे महामृत्युंजय जाप, कालसर्प दोष निवारण पूजा, ग्रह शांति, पितृ पूजन, वायव्य दोष निवारण, समस्त धार्मिक अनुष्ठान आदि करने से शिव परिवार की कृपा के साथ ही अन्य देवी-देवताओं का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है, ऐसा ग्रंथों में उल्लेख है।