27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदा लाठीचार्ज को लेकर करणी सेना का उग्र प्रदर्शन, पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की चेतावनी

harda lathicharge: हरदा लाठीचार्ज के विरोध में करणी सेना ने रैली निकाल प्रशासन को घेरा। ज्ञापन सौंपकर न्यायिक जांच और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग, आंदोलन तेज करने की चेतावनी। (karni sena protest)

2 min read
Google source verification
karni sena protest in ujjain demands action against officers harda lathicharge (फोटो सोर्स-Patrika.com)

karni sena protest in ujjain demands action against officers harda lathicharge (फोटो सोर्स-Patrika.com)

karni sena protest: करणी सेना ने शुक्रवार को सैंकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर उज्जैन के दशहरा मैदान से रैली निकाली और प्रशासनिक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठन के आक्रोश को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती कोठी रोड क्षेत्र सहित कलेक्टर कार्यालय के बाहर कर दी गई।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर पिछले दिनों हरदा में संगठन प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज (harda lathicharge) का विरोध जताते हुए लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया। कार्यकर्ताओं ने एक साथ होकर कलेक्टर को सीएम के नाम जापन सौंपा।

ज्ञापन देकर न्यायिक जांच की मांग की

एसडीएम कृतिका भीमावद को दिए ज्ञापन में घटना की न्यायिक जांच की मांग की और हरदा कलेक्टर, एसपी सहित जिमेदार अधिकारियों को दायित्वों से हटाने की मांग की। प्रदेश संगठन मंत्री शैलेन्द्रसिंह कालूहेड़ा ने बताया कि हरदा में हमारे प्रमुख और कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज करना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है, इसमें शामिल अधिकारियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने प्रदर्शन रुकवाने के नाम पर मारपीट की।

पूरे प्रदेश में करेंगे आंदोलन- करणी सेना

पुलिस ने करणी सेना की रैली को देखते हुए पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए और सुरक्षा के सत इंतजाम किए गए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन और तेज किया जाएगा। (mp news)