16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घुंघरू की छन-छन से गूंजा स्कूल परिसर, बच्चों ने सीखी कला

संस्था स्पिक मैके द्वारा अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना शैलजा नलवड़े की विभिन्न विद्यालयों में प्रस्तुति की जा रही है।

2 min read
Google source verification
patrika

Young Generation,Kathak,

उज्जैन. युवा पीढ़ी को भारत की सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के लिए संस्था स्पिक मैके द्वारा अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना शैलजा नलवड़े की विभिन्न विद्यालयों में प्रस्तुति की जा रही है। संस्था के चेप्टर को-ऑर्डिनेटर पंकज अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को शैलजा नलवड़े ने शा. कन्या उमा विद्यालय क्षीरसागर में दोपहर १२.३० बजे व शा. कन्या माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान क्रमांक १ में प्रस्तुति दी। उन्होंने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत शिव स्तुति से की। इसके बाद उन्होंने छात्राओं को गणेश पढ़त सिखाया। अंत में नृत्य शैली की तराना प्रस्तुति के साथ उनकी प्रस्तुति का समापन हुआ। क्षीरसागर में कार्यक्रम का संचालक पंकज अग्रवाल ने किया व दशहरा मैदान पर संचालक मीनाक्षी अग्रवाल ने किया।

Read More : खिलाड़ी ने दिखाई अपनी प्रतिभा : महज 121 बॉल में 251 रनों की नाबाद पारी खेली

सिंहासनधिश्वर का मंचन ३ को
उज्जैन. स्वर संवाद सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था द्वारा ३ दिसंबर को अधिश्री देशपांडे एवं भाग्यश्री चिटणीस द्वारा निर्देशित एवं विजयराव देशमुख द्वारा लिखित सिंहासनधीश्वर का मंचन कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में किया जाएगा। अधिश्री देशपांडे द्वारा निर्देशित छत्रपति शिवाजी महाराज के आतंरिक पारिवारिक स्थिति को दर्शाने वाले इस नाटक में संगीत व गायन अजय देवगावकर,
ध्वनि संयोजन सारंग जोशी व तुषार तोत्रे, संगीत संयोजन अभय पांडे का रहेगा।

खाटू श्याम के दरबार में भजन संध्या एवं महाआरती
उज्जैन. क्षिप्रा तट स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में बुधवार को शाम 7.30 बजे से भजन एवं बाबा का विशेष शृंगार एवं महाआरती होगी।

महात्मा फुले की पुण्यतिथि मनाई
उज्जैन. अखिल भारतीय माली समाज द्वारा इंदिरानगर तिराहे पर महात्मा फुले की १२७वीं पुण्यतिथि मनाई गई। माली समाज द्वारा आगर रोड स्थित महात्मा फुले की प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समाजजनों ने महात्मा फुले एवं सावित्रीदेवी फुले को भारत रत्न देने की मांग की। इस अवसर पर मनोहर गेहलोत, दुर्गेश वर्मा, रमेशचंद्र गेहलोत, सत्यनारायण कछावा, किशोर भाटी,
लालाराम गेहलोत, दीपक सांखला, पवन दयाल, महेंद्र रामी आदि उपस्थित थे।