19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत पर फिक्स करा लें ये मशीन, गर्मी होगी छू, ठंडा-ठंडा रहेगा पूरा घर

सेंट्रलाइज्ड कूलिंग सिस्टम लगाकर ऑफिस और घर को रखें कूल-कूल

less than 1 minute read
Google source verification
gettyimages-1386783626-170667a.jpg

centralized cooling system

उज्जैन। गर्मी ने सभी के हाल बेहाल कर रखे हैं। कूलर-पंखे भी हांफने लगे हैं। दोपहर से लेकर देर रात तक गरम थपेड़े जीना दुश्वार कर रहे हैं। इससे निपटने के लिए क्यों न कुछ ऐसा किया जाए, जिससे घर के सभी कमरे कूल-कूल हो जाएं। इसके लिए छत पर सिर्फ एक ही यूनिट लगाकर सारे कमरों को ठंडा रखा जा सकता है।

मॉल या बड़े मंदिरों में लगा रहता है

अक्सर मॉल और बड़े मंदिरों या दफ्तरों में देखा होगा कि हर कमरे में एसी या कूलर नहीं लगाया होता है। वहां सीलिंग में वेंट लगे होते हैं, जिससे ठंडी हवा बाहर आ रही होती है। इसे सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम कहा जाता है। इस यूनिट को घरों में लगाने का खर्च कितना आता है अथवा कूलिंग सिस्टम लगाना सही है, यह जानना भी आवश्यक है।

बड़ा एरिया करता है कव

छत पर कूलिंग सिस्टम लगाने के बाद उस एक ही को सेंट्रल यूनिट बनाकर सारे कमरों में सप्लाई दे दी जाती है, जिससे हर कमरे में एसी या कूलर लगाने की जरूरत नहीं होती। यह सिस्टम वहां सफल हो सकता है, जहां का एरिया बड़ा हो या अधिक कमरों वाले घर हों।

एक्सपर्ट व्यू

एसी कूलर की यूनिट इंस्टालेशन करने वाले संतोष बोडाना ने कहा कि घर हो या ऑफिस, केपेसिटी के अनुसार मशीन लगाई जा सकती है। यह मशीन छत पर फिक्स होती है। यहां से डक्ट्स (सीलिंग में लगी जालियां) के माध्यम से अलग-अलग कमरों या हॉल में ठंडी हवा को भेजा जाता है।