
नगर निगम द्वारा किया गया पुरुस्कार वितरण, एक महीने पहले जारी की थी रैंकिंग, स्मार्ट सिटी मेला कार्यालय में हुआ आयोजन
उज्जैन. स्वच्छ सर्वेक्षण-२०२२ अंतर्गत नागरिक सहभागिता घटक की रैकिंग में विशेष स्थान बनाने वाले प्रतिष्ठान, समिति आदि को सम्मानित किया गया है। शनिवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर निगम द्वारा प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शहर में स्वच्छता का संदेश दिया गया।
स्वच्छ सर्वेक्षण-२०२२ की मार्गदर्शिका के आधार पर नगर निगम ने जनवरी में नागरिक सहभागिता घटक अनुसार स्वच्छ रैंकिंग जारी की थी। इसमें होटल, स्कूल,अस्पताल, बाजार, कार्यालयों आदि की स्वच्छता के आधार पर रैंकिंग घोषित की गई थी। इसके अंतर्गत निगम ने यूएमसी एप के माध्यम से ५ जनवरी तक आवेदन बुलवाए थे। उक्त प्रविष्टियों का नगर निगम चयन समिति की ओर से प्रत्यक्ष रूप से निर्धारित मापदंडों के अनुसार मूल्यांकन किया गया। इसके बाद निगम द्वारा स्वच्छ वार्ड रैंकिंग जारी की गई। चयन समिति द्वारा मुख्य रूप से उक्त स्थानों की स्वच्छता की स्थिति वहां उपलब्ध शौचालय एवं नियमित रूप से सफाई व्यवस्था को चयन का आधार बनाया गया था। विजेता प्रतिष्ठान, समिति आदि को निगमायुक्त अंशुल गुप्ता की मौजूदगी में विजेता प्रतिष्ठान, समिति आदि को सम्मानित किया गया। शनिवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर निगम द्वारा प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शहर में स्वच्छता का संदेश दिया गया।
रैकिंग में यह रहे आगे
अस्पताल
प्रथम- तेजनकर हॉस्प्टिल
द्वितीय- संजीवनि हॉस्पिटल
तृतीय- पुष्पामिशन हॉस्पिटल
स्कूल
प्रथम- शासकीय हाइ स्कू ल दौलगंज खिलचीपुर
द्वितीय- केंद्रीय विद्यालय
तृतीय- ऑक्सफोर्ड जुनियर कॉलेज देवासरोड
आरडब्ल्यूए-मोहल्ला समिति
प्रथम- सी-२१ मॉल
द्वितीय- मंछामन समिति
तृतीय- मोदी गली समिति वार्ड क्रमांक २१
मार्केट एसोसिएशन
प्रथम- कॉसमॉस मॉल
द्वितीय- वीडी क्लॉथ मार्केट
तृतीय- छत्री चौक
होटल
प्रथम- अंजुश्री
द्वितीय- अबिका
तृतीय- श्री गंगाशासकीय
कार्यालय
प्रथम- इनकम टेक्स ऑफिस
द्वितीय- स्मार्ट सिटी ऑफिस
तृतीय- एमपी पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड
Published on:
12 Feb 2022 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
