
Mahakal Mandir: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अब लड्डू प्रसाद लेने के लिए लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा। देश शायद ये पहला मंदिर होने जा रहा है। जहां एटीएम जैसी मशीन के जरिए श्रद्धालुओं को प्रसाद की सुविधा मिलेगी। मंदिर में क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट करनी होगी। जिसके बाद लड्डू का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा। रविवार को एटीएम मशीन का शुभारंभ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम डॉ मोहन यादव के द्वारा किया गया।
महाकाल मंदिर में भक्तों को अब लड्डू प्रसादी के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। मशीन से प्रसादी का पैकेट निकालने के लिए कैश और क्यूआर कोड का भी ऑप्शन रहेगा। फिलहाल, ट्रायल के लिए एक ही मशीन मंगवाई गई है। जो कि बैंक से सीधा कनेक्ट है। अगर मशीन का प्रयोग सफल रहा तो और भी मशीनें मंगवाई जाएंगी।
लड्डू प्रसादी की मशीन लगाने वाली कंपनी के बिजनेस हेड एम कनन का कहना है कि मशीन को शुरू होने में करीब दो-तीन दिन का समय लगेगा। इसे सोमवार को बैंक से कनेक्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद इसमें 100 ग्राम, 500 ग्राम और 1 किलो तक के पैकेट को रखा जाएगा। एक बार में मशीन में 130 पैकेट रखने की क्षमता रहेगी। प्रसाद के पैकेट खत्म होने के बाद दोबारा फिर से भरना पड़ेगा।
बाबा महाकाल के लड्डू प्रसादी को लेने के लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। मंदिर समिति के द्वारा अलग-अलग काउंटरों में व्यवस्था देखने के लिए अलग-अलग लोग रखे गए हैं। मशीन लगने के बाद कर्मचारियों का इस्तेमाल दूसरी व्यवस्थाओं के उपयोग किया जाएगा।
Updated on:
01 Dec 2024 06:48 pm
Published on:
01 Dec 2024 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
