17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में किसानों से ऐसे छीन रहे जमीन…5 शिकायतों पर जांच शुरू

केसीसी लोन में डिफाल्टर की आड़ में किसानों की बेशकिमती जमीन को कौडिय़ों के दाम पर निलाम

2 min read
Google source verification
उज्जैन में किसानों से ऐसे छीन रहे जमीन

केसीसी लोन में डिफाल्टर की आड़ में किसानों की बेशकिमती जमीन को कौडिय़ों के दाम पर निलाम

उज्जैन। केसीसी लोन में डिफाल्टर की आड़ में किसानों की बेशकिमती जमीन को कौडिय़ों के दाम पर निलामी के मामले में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जांच बैठा दी है। प्रशासन के पास निलामी से जुड़ी पंाच शिकायतें आई है। बावजूद इसके घट्टिया क्षेत्र के तत्कालीन तहसीलदार मधुनायक के समय निराकृत १५० प्रकरणों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। आशंका है कि कहीं इन प्रकरणों में किसानों के साथ गड़बड़ी तो नहीं की गई। कलेक्टर ने यह जांच अपर कलेक्टर मृणाल मीना को सौंपी गई है, जो अगले दो दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे।
जनसुनवाई में २ तो किसान संघ ने चार शिकायत की
केसीसी लोन में किसानों की जमीन औने-पौने दाम में निलाम करने को लेकर प्रशासन के पास अब तक ६ शिकायतें पहुंची है। अपर कलेक्टर मृणाल मीना ने बताया कि प्रशासन के पास २ शिकायत जनसुनवाई में किसानों ने की तो ४ शिकायतें किसान संघ से मिली थी। इनमें से एक शिकायत की जांच कर निराकरण किया गया है। शेष पांच शिकायतों की जांच शुरू की गई है। अगले दो दिन में इन शिकायतों की जांच पूरी की जाएगी। इसके अलावा अन्य प्रकरणों को संदेह के तौर पर जांच में लिया गया है।
्रकलेक्टर ने पकड़ी थी गड़बड़ी...किसान को लौटाई जमीन
किसानों की जमीन की निलामी का खेल को सबसे पहले कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पकड़ा था। मार्च में घट्टिया क्षेत्र के एक किसान ने जमीन को धोखे से निलाम होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद कलेक्टर ने जांच बैठाई थी। इसमें गड़बड़ी सामने आने पर पूरी प्रक्रिया निरस्त करवाई गई और किसान को जमीन वापस दिलवाई गई। वहीं तहसीलदार मधु नायक पर प्रकरण में जांच बैठाई गई थी।
इन बिंदुओं पर जांच
- केसीसी लोन में कितने किसानों ने बकाया भरने के बाद भी जमीन निलाम कर दी।
- जमीन निलामी में बैंक अधिकारियों की क्या भूमिका रही।
- किसानों की जमीन की निलामी में प्रशासनिक स्तर पर विधिवत प्रक्रिया का पालन किया या नहीं।
- जमीन निलामी में शामिल अन्य खरीदार की भूमिका कैसी रही।
इनका कहना
किसानों की एक-एक इंच जमीन दिलवाएंगे
किसानों की जमीन निलामी की शिकायत पर अपर कलेक्टर मीणा को जांच के निर्देश दिए है। यह मामले पूर्व में ही संज्ञान ेमें थे एक प्रकरण में कार्रवाई भी की गई है। किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे गलत हुआ है एक-एक इंच जमीन वापस दिलवाएंगे।
-कुमार पुरुषोत्तम, कलेक्टर