
लोगों ने सडक़, पयेजल, साफ-सफाई जैसे विषयों को लेकर शिकायत की और इन्हें बेहतर करने की मांग की।
उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल द्वारा शनिवार को नगर की बात महापौर के साथ कार्यक्रम में कई लोगों ने अपनी समस्या बताई तो कई ने सुझाव भी दिए। इसमें एक व्यक्ति ने महाकाल मंदिर के प्रसाद को शहर के दीनदयाल रसोई योजना केंद्रों पर उपलब्ध कराने की बात कही। इससे श्रद़धालुओं के साथ आम लोग भी बाबा का प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। अधिकांश लोगों ने सडक़, पयेजल, साफ-सफाई जैसे विषयों को लेकर शिकायत की और इन्हें बेहतर करने की मांग की। महापौर टटवाल ने शनिवार शाम ६ से ७ बजे तक सोशल प्लेटफार्म के साथ रेडियो दस्तक के माध्यम से लोगों के सवालों के जवाब दिए बल्की तीन-चार लोगों से सीधे बात भी की। महापौर ने सभी को आश्वस्त किया कि शहर की समस्याओं का मिलकर सुधारेंगे और इसके लिए काम भी शुरू कर दिया। कार्यक्रम में महापौर ने पिछले दिनों हुए शिव ज्योति अर्पणम् के जीरो वेस्ट, दीपो से जय श्री महाकाल कलाकृति, रंगपंचमी पर नगर गेर, मृत्यु प्रमाण पत्र के घर-घर वितरण तथा महाकाल लोक दर्शन करने आए प्रवासी भारतीयों जैसे आयोजन व उपलब्धियों व विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।
इन विषयों को किया साझा
- वल्लभ नगर निवासी नरेश शर्मा ने पेयजल समस्या के समाधान की बात कही। महापौर ने कहा कि पेयजल की कोई समस्या नहीं है, जहां कॉलोनी में पानी नहीं पहुंच पाता है वहां पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाएगा
- ऋषि नगर से श्वेता नागर ने शहर के उद्यानों का रखरखाव व्यवस्थित कर उन्हे स्वच्छ अनुभूति वाला उद्यान बनाया जाने की मांग की।
- गोला मंडी से आलोक शर्मा ने शहर के प्रमुख एवं व्यस्ततम चौराहों से अतिक्रमण एवं चौडीकरण किए जाने की बात कही।
- बसंत विहार से आयुष सिंह पंवार ने खराब सडक़ व सीवरेज की समस्या के बारे में बताया।
पेटियों में डाले अपने सुझाव- समस्या - 06 स्थानों पर लगाई सुझाव पेटी
महापौर ने कार्यक्रम के तहत शहर के छ: प्रमुख स्थान टावर चौराहा, गोपाल मंदिर, महाकाल क्षेत्र, ट्रेजर बाजार, इंदिरा नगर चौराहा, कोठी रोड स्थित अटल अनुभूति उद्यान पर लगाई गई सुझाव पेटी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहवासी इन पेटियों में शिकायत, समाधान सुझाव के साथ ही शहर में होने वाले अच्छे कार्यो के संबंध में लिख कर डाल सकते है।
Published on:
07 May 2023 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
