उज्जैन। दीपोत्सव में चोरों की मौज हो गई। रविवार रात फ्रीगंज धन्वंतरि मार्ग स्थित ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ किया। व्यापारी जब धनतेरस पर सुबह दुकान खोलने पहुंचा, तो चोरी के बारे में जानकारी लगी। पुलिस को फोन लगाते रहे, लेकिन बहुत देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। व्यापारी ने बताया कि चोरों ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी को हाथ तक नहीं लगाया, इससे साफ जाहिर होता है, कि चोरों को भी असली और नकली आभूषणों की पहचान थी। यह दुकान भोज मार्ग स्थित अन्नू ज्वेलर्स के नाम से है। बताया जा रहा है कि चोरों ने खिड़की तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है, फिलहाल पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हैं।