उज्जैन

Love Jihad: योगेन्द्र बनकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, ऐसे सामने आया सच…

Love Jihad: युवक के पास मिले दो आधार कार्ड, एक में नाम योगेन्द्र वाडियो और दूसरे में शाहरूख खान...।

2 min read
May 02, 2025

Love Jihad: मध्यप्रदेश के उज्जैन में लव जिहाद का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक युवती को प्यार के जाल में फंसाकर करीब 14 साल तक झांसा देता रहा। शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता के मुताबिक युवक ने खुद का नाम योगेन्द्र वार्डिया बताया था और वो हिंदूओं के त्यौहार भी मनाता था । लेकिन अब पता चला है कि योगेन्द्र वार्डिया असलियत में शाहरूख खान है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

योगेन्द्र निकला शाहरूख…

पीड़िता के मुताबिक वो नानाखेड़ा क्षेत्र में रहती है और ब्यूटी पार्लर चलाती है। करीब 14 साल पहले स्कूटी की सर्विसिंग के लिए देवास रोड के लंगर पेट्रोल पंप के पास स्थित ऑटो गैरेज पर गई थी। जहां उसकी पहचान एक युवक से हुई जिसने अपना नाम योगेन्द्र वार्डिया बताया। फिर दोनों में मोबाइल पर बात होने लगी और फिर प्यार हो गया। लेकिन कुछ दिन पहले उसे पता चला कि जिसे वो योगेन्द्र समझ रही थी वो असलियत में शाहरूख खान है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसकी नाबालिग बेटी पर भी बुरी नजर रखता है और मेरी अनुपस्थिति में बेटी को प्रताड़ित कर रहा था।


आरोपी के पास मिले दो आधार कार्ड

पीड़िता ने हिंदू संगठनों से मदद मांगी और जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शाहरूख को पकड़ा तो उसके पास दो आधार कार्ड मिले हैं। इनमें से एक में उसका नाम योगेन्द्र वाडिया है तो दूसरे में शाहरूख खान। चिमनगंज थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि इस मामले में महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक के पास से दो आधार कार्ड मिले हैं जिनकी जांच अभी की जा रही है।

ब्लैकमेलर है महिला- आरोपी का भाई

वहीं इस मामले में शाहरुख के भाई तनवीर अहमद का कहना है कि महिला ब्लैक मेलर है। सेक्स रैकेट चलाती है, वह भाई पर झूठे आरोप लगा रही है। आधार कार्ड दिए हैं, वे भी फर्जी हैं। तीन साल पूर्व महिला की स्कार्पियो से पिस्टल भी जब्त हुई थी तब भी पुलिस ने दोनों को आरोपी बनाया था। इसमें शाहरुख नाम है। एक साल पूर्व ही उसने भाई से 2.5 लाख रुपए लिए। इसका एग्रीमेंट भी हमारे पास है। हमने कोर्ट और अन्य थानों में भी इसकी शिकायत कर रखी है।

Published on:
02 May 2025 05:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर