
साइबर ठग ने बकाया लोन भरने के लिए लिंक भेजी, क्लिक करते ही हैक हो गया फोन
उज्जैन. मोबाइल हैक कर नई सडक़ स्थित सांवरिया इलेक्ट्रिक दुकान संचालक ऋषभ दुबे का अश्लील फोटो-वीडियो बनाए तथा धमकी देकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है । सायबर ठग ने पहले बकाया लोन भरने के नाम पर लिंक भेजी। ऋषभ ने जैसे ही लिंक खोली तो मोबाइल हैक हो गया और खुद-ब-खुद ऑपरेट होने लगा। बाद में उनके खाते से 50 हजार रुपए का लेन देन भी हुआ।
वाट्सऐप कॉल पर आया था फोन
ऋषभ ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उनके पास वाट्सऐप पर काल आया था। फोन पर लोन को जल्द चुकाने की बात कही। इस पर उसने कहा कि वह जल्दी लोन नहीं भर सकता। इस पर अन्य लोन लेने की बात कही। लोन लेने से मना करने पर भी वह बार-बार फोन करता रहा। उसने एक लिंक भेजी जिसमें अपने लोन स्टेटमेंट चेक करने को कहा। जैसे ही लिंक खोली तो फोन हैक हो गया। फोन हैक होने से वह खुद ही ऑपरेट होने लगा।
अश्लील फोटो-
वीडियो बनाए
मोबाइल फोन हैक होने के बाद ऋषभ के अश्लील फोटो-वीडियो भी बनाए। ऋषभ ने बताया कि फोन हैक करने के बाद उसके पास लगातार रुपए जमा करने के लिए धमकी भरे फोन आ रहे थे। बाद में फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी।
50 हजार का अज्ञात लेनदेन
मोबाइल हैक होने के बाद ऋषभ ने अपने बैंक खाते की जांच की तो उसमें 15 दिन में 50 हजार रुपए लेन-देन होना सामने आय। किसी निजी बैंक के माध्यम से रुपए जमा और निकाले गए। उनके खाते में ट्रांजेक्शन किसने किया इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई।
सतर्कता से ही बचाव
साइबर ठगी में सतर्क रहने की बहुत जरूरत है। किसी भी अनजान लिंक को ना खोला जाए। अगर विदेश से फोन आ रहे हैं या वाट्सऐप या टेलीग्राम फोन आ रहे हैं तो अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। पहचान वाले के ही फोन उठाए। साइबर ठगी होती है तो तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को करें।
- रीमा यादव, साइबर सेल
Published on:
18 May 2023 02:22 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
