उज्जैन. हमारे मालवा का खास पहनावा है साड़ी और धोती। जब इस पहनावे का रंग किसी विदेशी पर चढ़ जाए, तो बात हटकर होती है। ऐसा ही कुछ हुआ महाकालेश्वर मंदिर में। भारत भ्रमण के साथ बारह ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकले विदेशी पर्यटकों ने जब मंदिर में कदम रखा, तो देखने वाले देखते रह गए। दरअसल, उन्होंने विदेशी पहनावा छोड़कर महिलाओं ने साड़ी, तो पुरुषों ने धोती लपेट रखी थी। इन्हें देख सहजता के साथ ही हमारे भारत की संस्कृति की झलक भी मन में तैर गई।