23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ‘रूफटॉप’ से महाकाल के दर्शन, खुलने वाला है आलीशान हेरिटेज होटल, एक रात का किराया सुन उड़ जाएंगे होश

Mahakal Darshan From Rooftop: महाकाल नगरी उज्जैन में जल्द शुरू होने वाला है महाराज बाड़ा हेरिटेज होटल, आधुनिक सुविधाओं से लेस इस होटल में रुकने का एक रात का किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश...

2 min read
Google source verification
MP News

Mahakal Darshan From Rooftop: महाकाल मंदिर के पास जल्द ही एक शानदार हेरिटेज होटल खुलने वाला है। हैरत की बात ये है कि इस होटल में रुकने वाले महाकाल के भक्त 10-20 मीटर की दूरी से महाकाल लोक देखा जा सकेगा। इस होटल में रूफटॉप कैफे से महाकालेश्वर मंदिर का शिखर भी साफ नजर आएगा।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत खुलने वाले इस हेरिटेज होटल में ठहरने वालों को भस्म आरती में शामिल होने में भी आसानी होगी। बता दें कि ये होटल सिंधियाकालीन महाराजबाड़ा में बनाया गया है। पर्यटन निगम के एमडी इलैयाराजा टी का कहना है कि होटल जल्द ही खोला जाएगा। 19 कमरों वाले इस हेरिटेज होटल का किराया सुनकर रह जाएंगे हैरान…

इसकी लोकेशन इसे बनाती है खास

इस हेरिटेज होटल की सबसे बड़ी खासियत है इसकी लोकेशन। बता दें कि अभी तक महाकाल परिसर के आसपास ठहरने की इतनी शानदार व्यवस्था नहीं थी। इस होटल के खुलने से महाकाल के भक्तों की सुविधाओं में इजाफा होगा। यहां रुकने वालों को भस्म आरती में शामिल होने के लिए रात से लंबे इंतजार की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वीवीआईपी के लिए खास तोहफा, आम लोगों को भी एंट्री

महाकाल नगरी उज्जैन में शुरू होने वाला ये होटल खासतौर पर वीवीआईपी भक्तों के लिए बनाया गया है। लेकिन इस होटल में आम लोग भी रुकने का मजा ले सकते हैं। आधुनिक सुविधा से लेस ये होटल उज्जैन आने वाले टूरिस्ट के ठहरने के लिए एक शानदार विकल्प होगा।

19 कमरों वाला आलीशान होटल, तीन रेस्टोरेंट

महाराज बाड़ा में बनाए गए इस आलीशान होटल में 19 कमरे हैं। इनमें दो महाराजा-महारानी सुईट भी शामिल हैं। इन कमरों के अलावा यहां तीन रेस्टोरेंट भी हैं। इनमें तरह-तरह के पकवान मिलेंगे।

रूफटॉप कैफे से देख सकेंगे महाकाल लोक, मंदिर का शिखर भी

यहां बनाए जा रहे रूफटॉप कैफे से भक्त महाकाल लोक का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे। यह रूफटॉप स्टील और कांच का बनाया जा रहा है। यहां से मंदिर का शिखर और उसके आसपास के खूबसूरत नजारों को देखा जा सकेगा। रूफ टॉप कैफे में ट्रेडिशनल खाने के साथ ही मालवी खाने का स्वाद भी लिया जा सकेगा।

20 करोड़ के खर्च से 8 महीने पहले शुरू हुआ था प्रोजेक्ट

बता दें कि 20 करोड़ रुपए के खर्च से पर्यटन निगम ने 8 महीने पहले उज्जैन स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने महाराजबाड़ा का विकास शुरू किया था। इसे हेरिटेज होटल में बदलने का काम पूरा हो चुका है। कैफे प्री-फैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर से बनाकर तैयार किया जा रहा है। ये चारों तरफ से कांच से ढका हुआ है।

एक रात रुकने का किराया कितना?

जानकारी के मुताबिक महाराजबाड़ा में बने इस हेरिटेज होटल में एक रात ठहरने के लिए भक्तों को कम से कम 50 हजार रुपए तक किराया चुकाना पड़ सकता है। हालांकि अब तक इसका किराया तय नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट का अहम फैसला, अब दुष्कर्म पीड़िता खुद करेगी नवजात की देखभाल, सरकार को दिए निर्देश
ये भी पढ़ें: ब्राह्मण युगल पैदा करें 4 संतान, तो मिलेंगे 1 लाख रुपए, जानें किसने किया ऐलान