21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा महाकाल के दर्शन के लिए यहां करें क्लिक, पूरे सावन होंगे ऑनलाइन दर्शन

सावन के महीने में आप बाबा महाकाल उज्जैन के रोज लाइव दर्शन कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
mahakal5_1.gif

उज्जैन. दो दिन बाद भगवान भोलेनाथ को प्रिय सावन का महीना शुरू हो जाएगा, इस बार सावन का महीना अधिकमास के कारण एक नहीं दो माह का होगा, इस कारण श्रद्धालुओं को भी भोलेनाथ की भक्ति करने के लिए दो माह का समय मिलेगा। ऐसे में मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए भी देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

आप बाबा महाकाल के दर्शन घर बैठे ऑनलाइन करना चाहते हैं, तो आप इस लिंक महाकाल दर्शन लाइव पर क्लिक करें, यहां क्लिक करते ही आपको सीधे बाबा महाकाल के दर्शन होने लगेंगे। अच्छी बात यह है कि आप इस लिंक पर क्लिक करके रोज बाबा महाकाल के दर्शन कर सकते हैं।

यहां क्लिक कर करें दर्शन- महाकाल दर्शन लाइव

8 सावन सोमवार होंगे इस बार
हर बार सावन के महीने में 4 से 5 सोमवार होते हैं। लेकिन इस बार अधिकमास होने के कारण सावन का महीना 2 माह यानी 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक रहेगा, इस कारण सावन के सोमवार भी 8 रहेंगे। ऐसे में जो श्रद्धालु सावन सोमवार का व्रत रखते हैं, उन्हें इस बार 8 सोमवार तक व्रत रखने होंगे, जिसको लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

स्थिति देखकर निकले दर्शन करने

सावन के महीने में बारिश का मौसम खुमार पर रहता है, ऐसे में आप अगर दूर-दराज से कहीं दर्शन करने के लिए जा रहे हैं, तो पहले बारिश और भीड़ की स्थिति चेक कर लें, कहीं ऐसा नहीं हो कि आपको रास्ते में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि फिलहाल अधिकतर जिलों में बारिश अधिक होने के कारण कई जगह जल भराव की स्थितियां बन रही है। जिससे लोगों को आवाजाही में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए हम आपको लाइव दर्शन का आप्शन भी दे रहे हैं।