
Mahakal Mandir Akshay Kumar Oh My God 2 Mahakal Temple
उज्जैन। उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर जल्द ही बालीवुड मूवी में भी नजर आएगा। महाकाल मंदिर में फिल्म की शूटिंग होगी। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की एक फेमस मूवी का सीक्वेल बनाया जा रहा है जिसके कुछ सीन महाकाल मंदिर में भी शूट किए जाएंगे। इसके लिए जरूरी अनुमति और कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
महाकाल मंदिर में फिल्म की शूटिंग सितंबर माह के पहले सप्ताह में प्रारंभ होगी. यहां फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ओ माय गाड-2 की शूटिंग होगी। मंदिर के भीतर तथा आसपास के क्षेत्र में विभिन्न दृश्यों का फिल्मांकन किया जाएगा। बताया जाता है फिल्म की शूटिंग को लेकर मेकर्स ने अनुमति ले ली है। फिल्म की शूटिंग के लिये बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल भी उज्जैन आ सकते है।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन में पहले भी अनेक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। सन 1981 में प्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा की फिल्म मंगलसूत्र की शूटिंग हुई थी। इस मूवी के कई सीन महाकाल मंदिर में शूट किए गए थे. इसके साथ ही फिल्म के कुछ सीन मंगलनाथ मंदिर में भी फिल्माए गए थे। इससे पहले भी उज्जैन में एक फेमस फिल्म की शूटिंग की जा चुकी थी।
सन 1975 में आई जबर्दस्त हिट धार्मिक फिल्म जय संतोषी माता की शूटिंग भी उज्जैन में की गई थी. जय संतोषी माता फिल्म की शूटिंग विख्यात हरसिद्धि मंदिर के पीछे स्थित संतोषी माता मंदिर में की गई थी। इसके अलावा अनेक टीवी सीरियल्स, वेब सीरिज आदि की भी शूटिंग उज्जैन में हो चुकी है।
Published on:
06 Aug 2021 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
