1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर की सुरक्षा में चूक, आरती के बीच हुआ कुछ ऐसा चीखते-चिल्लाते श्रद्धालु भागने लगे इधर-उधर

Mahakal Temple: महाकाल की सुरक्षा में चूक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

2 min read
Google source verification
mahakal temple

महाकाल मंदिर में कुत्तों के आतंक से परेशान हो रहे श्रद्धालु।

Mahakal Temple: उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर(Mahakaleshwar Temple) में आवारा कुत्तों का आतंक नहीं रुक रहा। यहां शुक्रवार रात को हुई आरती के दौरान एक बार फिर आवारा कुत्ते महाकाल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मंदिर परिसर में ही घुस गए। उस समय यहां उपस्थित श्रद्धालु महाकाल की आरती में रमे थे कि तभी अचानक शोर मचने लगा। श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे।

दरअसल उज्जैन के महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal Temple) में घुसे आवारा कुत्ते (Street Dogs) आपस में लड़ रहे थे। जिनके काटने के डर से श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। महाकाल में आरती के दौरान कुत्तों के आतंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि तीन कुत्ते अचानक गणेश मंडपम (Ganesh Mandapam) में घुसते हैं और आपस में लड़ने लगते हैं। आरती के समय की इस घटना के दौरान आरती करने वाले श्रद्धालु इधर-उधर भाग रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले भी महाकाल मंदिर परिसर में आवारा कुत्तों के घुसने और श्रद्धालुओं को काटने के मामले सामने आ चुके हैं। आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम ने कई बार अभियान भी चलाया, लेकिन इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है।

ये भी पढ़ें: Viral Video: लेडी कॉन्स्टेबल का Video Viral, वर्दी पहनकर प्रचार करना पड़ा भारी, सस्पेंड

ये भी पढ़ें: Weather Alert : ब्रेक के बाद एक बार फिर बन रहा लो प्रेशर एरिया, IMD का भारी Heavy Rain Alert


तो मच सकती थी भगदड़

बता दें कि सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में सावन सोमवार के साथ ही अन्य दिनों में भी महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में महाकाल की सुरक्षा में सेंध लगाकर महाकाल मंदिर परिसर में घुसे आवारा कुत्तों की काटने की दहशत से मंदिर में भगदड़ मचने और बड़ी अनहोनी की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

गणेश मंडपम से दर्शन करते हैं श्रद्धालु

बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर के गणेश मंडपम एरिया में आने वाले श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करते हैं। दर्शन से संबंधित सभी सुविधाएं मंदिर समिति की ओर से की जाती हैं। वहीं मंदिर में सुरक्षा का जिम्मा भी समिति का ही है। लेकिन इस घटना ने मंदिर समिति की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है।

ये भी पढ़ें: Shri Krishna Janmashtami 2024: जब भगवान लगा चोरी का झूठा कलंक… आरोप मिटाने 27 दिन चला था युद्ध