24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल- गर्भगृह दर्शन का टिकट ऑनलाइन 750 रुपए में

- वेबसाइट पर दर्शन व्यवस्था के कई ऑप्शन

less than 1 minute read
Google source verification
shri_mahakaleswer.png

उज्जैन। महाकाल मंदिर में 22 अप्रेल से 750 रुपए वाला गर्भगृह दर्शन टिकट ऑनलाइन बुक हो सकेगा। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट श्रीमहाकालेश्वर डॉट कॉम (www.shrimahakaleshwar.com) पर जाकर टिकट बुक किया जा सकता है। दो लोगों के लिए 1500 रुपए में बुकिंग होगी। हालांकि वेबसाइट पर दर्शन व्यवस्था के कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आप चुनाव कर सकते हैं। बताया जाता है कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को नई व्यवस्था से लाभ मिलेगा।

गर्भगृह दर्शन व्यवस्था
- सुबह 8 से दोपहर 12 बजे एवं शाम 6 से रात 8 बजे तक दर्शन होंगे।
- 750 रुपए की दान राशि ऑनलाइन मंदिर की वेबसाइट से जमा कर सकेंगे।
- क्यूआर कोड रसीद प्राप्त कर गेट नं. 4 से प्रवेश कर सभा मंडप के रास्ते गर्भगृह में प्रवेश मिलेगा।
- दर्शन में परेशानी से बचने के लिए टिकट प्रिंट करके साथ लाएं। टिकट चेक होने के बाद स्लॉट के निर्धारित समय पर प्रवेश दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि इससे पहले सूचना आ रही थी कि महाकाल मंदिर समिति भस्म आरती व शीघ्र दर्शन टिकट सुविधा के बाद अब गर्भगृह में प्रवेश के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू करने जा रही है। इसके अगले महीने से शुरू होने की पूरी संभावना है। सुबह छह से दोपहर 12.30 बजे तक छह स्लॉट बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक स्लॉट में 50 लोगों को ऑनलाइन बुकिंग के जरिए गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा।

पूर्व में महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप कुमार सोनी का कहना था कि बुकिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है। बाहर से आने वाले दर्शनार्थी अगर महाकाल दर्शन करने उज्जैन आ रहे हैं तो वे गर्भगृह में प्रवेश की बुकिंग भी पहले से ही कराकर आएं। इससे उन्हें यहां किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।