
उज्जैन. राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में आम दर्शनार्थियों का प्रवेश 28 जून से शुरू होगा। गुरुवार से ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें 5 घंटे में 2800 टिकट बुक हो गए। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया, रोज 3300 लोगों को प्रवेश देंगे। इसके लिए टीकाकरण का प्रमाण-पत्र या कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
बता दें कि मंदिर में लॉकडाउन के बाद से आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद था। अब मंदिर समिति ने 28 जून से प्रवेश देने का निर्णय लिया है। सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक 7 स्लॉट में भक्त दर्शन कर सकेंगे। हर स्लॉट में 200 श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा।15 अप्रैल से मंदिर आम और खास सभी के लिए बंद हैं। करीब ढाई महीने के बाद महाकाल और मंगलनाथ मंदिर में फिर से रौनक लौटेगी। श्रद्धालुओं को भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार है।
प्री-बुकिंग के ये दो तरीके
मोबाइल के प्ले स्टोर से महाकालेश्वर मंदिर के लाइव दर्शन एप को डाउनलोड करें। एप खोलने पर डेशबोर्ड पर जनरल दर्शन टिकट का लोगो दिखेगा। इसे टच करने पर बुकिंग का ऑप्शन खुल जाएगा। इसमें सबसे पहले तारीख और दर्शन का समय चुनें। आवेदन पत्र खुल जाने पर उसमें मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर दें। आवेदन स्वीकृत होने पर एसएमएस आएगा, जो इस बात की परमीशन देगा कि, आपका आवेदन स्वीृत किया गया है, आप दर्शन कर सकते हैं। या फिर टोल फ्री नंबर - 18002331008 पर भी बुकिंग कर बाबा के दर्शन किये जा सकते हैं
यहां देख सकते हैं LIVE
महाकाल मंदिर की वेबसाइट, महाकाल ऐप,फेसबुक पेज और डिजिटल चैनलों के जरिए बाबा महाकाल के मंदिर से LIVE प्रसारण किया जाता है।
बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए यहां क्लिक करें http://dic.mp.nic.in/ujjain/mahakal/common_forms/live_darshan.aspx
वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा
मंदिर में दर्शन करने के लिए र्शनार्थियों को वैक्सीन लगे होने का प्रमाण दिखाना होगा। जिनको वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही आने वाले दर्शनार्थियों की शरीर मापी यंत्र से जांच होगी। सैनिटाइज किया जाएगा और बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा।
Published on:
25 Jun 2021 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
