13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 दिन पहले जहां शाह के बेटे ने की पूजा, वहां के पंडितों ने फडणवीस से कराई तंत्र साधना, 8 घंटे बाद ही बने CM!

वायरल वीडियो और फोटो पर बगलामुखी मंदिर के पंडित की आई सफाई

2 min read
Google source verification
677.jpg

आगर/ सियासी नुरा कुश्ती के बीच महाराष्ट्र में दोबारा देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। शपथ लेने के कुछ घंटे बाद फडणवीस की तंत्र साधना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह पंडितों के साथ हवन कर रहे हैं। यह पंडित मध्यप्रदेश के नलखेड़ा में स्थित बगलामुखी मंदिर के हैं। जो फडणवीस की तंत्र साधना के लिए मुंबई गए थे।


मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो शपथ से पहले का है। शपथ से पहले आधी रात को बगलामुखी मंदिर के पंडितों ने देवेंद्र फडणवीस तंत्र साधना कराई है। वीडियो में फडणवीस भी आरती की थाल लिए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मीडिया में वायरल है। बताया जा रहा है कि यहां 17 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस की बहन भी पूजा के लिए आई थीं। उन्होंने ने भी यहां परिवार के साथ पूजा अर्चना की थी।


छह दिन पहले अमित शाह के बेटे भी आए थे
वहीं, छह दिन पहले मां बगलमुखी के दरबार में अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी यहां आए थे। रविवार सुबह जय शाह अपने सहयोगियों के साथ मां बगलामुखी के मंदिर में पूजा अर्चना की थी। दरअसल, भारत और बंगलादेश के बीच चल रहे टेस्ट के लिए वह इंदौर आए थे। इसी दौरान जय शाह ने वहां जाकर पूजा अर्चना की थी। इस दौरान उनका वीडियो भी सामने आया था। जिसमें जय शाह हवन कर रहे हैं।

पंडित ने यह कहा
बगलामुखी मंदिर के पंडित चिंटू शर्मा ने पत्रिका से फोन पर बात करते हुए कहा कि मीडिया में चल रहीं खबरें सही नहीं हैं। हां, लेकिन उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के साथ अपने संबंधों को स्वीकार किया है। पंडित चिंटू शर्मा ने कहा कि हमारी मुलाकात उनसे होते रहती है। दस-बारह दिन पहले भी उनसे मुलाकात हुई थी। हम माताजी की आशीर्वाद देने गए थे। लेकिन कोई तंत्र साधना नहीं करवाई थी। वायरल तस्वीर पुरानी है। लेकिन बातचीत के दौरान वह यह भी कहते हैं कि आप खबर लगा सकते हैं, कोई दिक्कत नहीं है।

सत्ता की देवी हैं मां बगलामुखी
ऐसी मान्यता है कि नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी सत्ता की देवी हैं। राजपाठ के लिए बड़े-बड़े दिग्गज नेता यहां जाप करवाते हैं। बगलामुखी त्रिशक्ति माता का प्रतीक है। यह मंदिर लखुंदर नदी के किनारे स्थित है। द्वापर युग का यह मंदिर अत्यंत चमत्कारिक है। यहां देशभर से साधु-संत तात्रिक अनुष्ठान के लिए आते हैं। यह महाभारतकालीन मंदिर श्मशान के बीच बना हुआ है। प्राचीन तंत्र ग्रंथों में दस महा विद्याओं का उल्लेख मिलता है।