
MP,Mandi,Mandi election,
उज्जैन। अनाज तिलहन व्यापारी संघ के सदस्य अपना व्यापार छोड़कर राजनीति में लग गए है। संघ के द्विवार्षिक चुनाव में इस बार दो पैनल आमने-सामने रहेंगे। चुनाव से पहले आम सहमति बनाने के सारे प्रयास विफल होने से दोनों गुटों ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। रविवार को अवकाश के दिन भी मंडी में चुनावी गहमागहमी रही। कार्यालय भवन में प्रगति पैनल के २१ संचालक उम्मीदवारों ने अपने नामांकन विधायक पारस जैन के साथ जाकर जमा किए। कुल ८४ नामांकन फॉर्म बिके हैं, जिसमें से २७ जमा हो चुके हैं। सोमवार को प्रतिद्वंद्वी सद्भावना पैनल के २१ संचालक अपने नामांकन दाखिल करेंगे।
२२ अगस्त को व्यापारी संघ के ४३४ सदस्य अगले दो सालों के लिए २१ सदस्यीय संचालन मंडल को चुनेंगे, जिस पैनल का बहुमत आएगा अध्यक्ष, सचिव सहित पदाधिकारी उसके बनेंगे। संभाग की सबसे बड़ी चिमनगंज कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के बीच चुनावी माहौल चरम पर पहुंच गया है। दो गुटों के बीच पदों का तालमेल नहीं बनने सेे स्थिति चुनावी बन गई। विधायक जैन के भाई प्रकाश तत्लेरा व इनसे जुड़े व्यापारी प्रगति पैनल बनाकर मैदान में है तो पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय के भाई हजारीलाल मालवीय व अन्य व्यापारी सद्भावना पैनल के जरिए भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं कुछ कांग्रेस खेमे के व्यापारी भी इस पैनल को अपना समर्थन दे रहे हैं।ये रहेगा चुनावी कार्यक्रम, २३ को परिणाम
- नामांकन जमा होंगे, १२ अगस्त शाम ५ बजे तक- प्रत्याशियों की प्रथम सूची १३ अगस्त को शाम ५ बजे
- नामांकन आपत्ति प्रस्तुत, १४ अगस्त शाम ५ बजे तक- नाम वापसी १६ अगस्त को शाम ५ बजे तक
- प्रत्याशी कि अंतिम सूची १७ अगस्त सुबह ११ बजे- साधारण सभा २२ अगस्त सुबह १० बजे से
- सुबह ११ से ५ बजे तक संघ कार्यालय में मतदान होगा- २३ अगस्त को मतगणना आरंभ, सुबह १० बजे से शाम को परिणाम
Published on:
11 Aug 2019 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
