Health Tips : जानिए कटहल के औषधीय गुण, गैस-बदहजमी से दिलाते राहत
कटहल न सिर्फ खाने में उपयोगी है, बल्कि उसकी पत्तियां और छाल तक का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है। आयुर्वेद के जानकार डॉ. दिनेश जैन के अनुसार कटहल सेहत के लिए बहुत लाभकारी है।
medicinal properties of jackfruit, relief from gas indigestion
उज्जैन. कटहल न सिर्फ खाने में उपयोगी है, बल्कि उसकी पत्तियां और छाल तक का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है। आयुर्वेद के जानकार डॉ. दिनेश जैन के अनुसार कटहल सेहत के लिए बहुत लाभकारी है। गैस, बदहजमी जैसे अनेक रोगों में इसका सेवन गुणकारी माना गया है।
कैसे करें इस्तेमाल, क्या हैं गुण
- पके हुए कटहल के सेवन से गैस और बदहजमी में लाभ होता है।
- कटहल की पत्तियों को छाया में सुखाकर चूर्ण बना लें। यह चूर्ण एक छोटी चम्मच की मात्रा में प्रतिदिन सेवन करने से पेट के अलसर में आराम मिलता है।