22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health Tips : जानिए कटहल के औषधीय गुण, गैस-बदहजमी से दिलाते राहत

कटहल न सिर्फ खाने में उपयोगी है, बल्कि उसकी पत्तियां और छाल तक का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है। आयुर्वेद के जानकार डॉ. दिनेश जैन के अनुसार कटहल सेहत के लिए बहुत लाभकारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Dec 16, 2016

medicinal properties of jackfruit, relief from gas

medicinal properties of jackfruit, relief from gas indigestion

उज्जैन. कटहल न सिर्फ खाने में उपयोगी है, बल्कि उसकी पत्तियां और छाल तक का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है। आयुर्वेद के जानकार डॉ. दिनेश जैन के अनुसार कटहल सेहत के लिए बहुत लाभकारी है। गैस, बदहजमी जैसे अनेक रोगों में इसका सेवन गुणकारी माना गया है।

कैसे करें इस्तेमाल, क्या हैं गुण
- पके हुए कटहल के सेवन से गैस और बदहजमी में लाभ होता है।

- कटहल की पत्तियों को छाया में सुखाकर चूर्ण बना लें। यह चूर्ण एक छोटी चम्मच की मात्रा में प्रतिदिन सेवन करने से पेट के अलसर में आराम मिलता है।




- कटहल की छाल घिसकर लेप बना लें। यह लेप मुंह के छालों पर लगाने से छाले ठीक होते हैं।

- कटहल के पत्तों को गर्म करके पीस लें और इसे दाद पर लेप करें। इससे दाद ठीक होता है।

- कटहल के पत्तों पर घी लगाकर एक्जिमा पर बांधने से आराम मिलता है।

ये भी पढ़ें

image