3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेमिना मिस इंडिया 2024 जीतना मेरे लिए सपना साकार होने जैसा है- निकिता पोरवाल

Miss India 2024 Nikita Porwal : रुद्राक्ष होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में निकिता ने कहा, "फेमिना मिस इंडिया 2024 जीतना मेरे लिए सपना साकार होने जैसा है।

2 min read
Google source verification
miss india nikita porwal

Miss India 2024 Nikita Porwal : 22 वर्षीय निकिता पोरवाल ने हाल ही में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। उनकी इस ऐतिहासिक जीत के बाद उनकी घर वापसी पर परिवार, दोस्तों और शहरवासियों ने भव्य स्वागत किया। अब निकिता भारत का प्रतिनिधित्व करने 73वें मिस वर्ल्ड पेजेंट में जाएंगी, जिससे शहरवासियों में गर्व का भाव उमड़ा हुआ है। सोमवार को होटल रुद्राक्ष में वे मीडिया से रूबरू हुई, कहा कि मेरी तरह हर बेटी आगे बढ़े, उन्नति की राह पर चलकर देश और माता-पिता का नाम रोशन करे।

बता दें, रविवार को शहर आने के बाद जब वे ताज पहनकर बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची, तो पुजारी महेश गुरु ने इस पर आपत्ति लेते हुए कहा कि उनकी जीत पर उन्हें साधुवाद देते हैं, लेकिन मंदिर की परंपरा रही है कि यहां वीआइपी भी टोपी उतारकर आते हैं, इसलिए इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।

उज्जैन में जन्मी और पली-बढ़ी निकिता ने बचपन से ही परंपराओं और मान्यताओं का गहन अध्ययन किया है, जिससे उनकी आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समझ मजबूत हुई। थियेटर के प्रति उनके लगाव ने उन्हें मंच की दुनिया में उत्कृष्टता दिलाई, जहां उन्होंने 60 से अधिक नाटकों में हिस्सा लिया और एक 250 पन्नों का नाटक कृष्ण लीला भी लिखा। निकिता ने हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाई, जो जल्द ही भारत में रिलीज होगी। साथ ही, पशु कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता भी सराहनीय है, और वह सभी जीवों के प्रति करुणा का संदेश फैलाना चाहती हैं।

रुद्राक्ष होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में निकिता ने कहा, "फेमिना मिस इंडिया 2024 जीतना मेरे लिए सपना साकार होने जैसा है। मैं इस अवसर के लिए अत्यंत आभारी हूं और भारत की सुंदरता व शक्ति का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूँ।" फेमिना मिस इंडिया 2024 का फिनाले 10 नवंबर को रात 8 बजे दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा और जियोसिनेमा पर भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध रहेगा।

स्कूल में बच्चों के सवालों के दिए जवाब

दीदी आपकी तरह क्या हम भी कुछ बन सकती हैं… कुछ इस तरह के सवालों के जवाब उन्होंने कॉर्मल कान्वेंट स्कूल में दिए। वे यहां बच्चों से रूबरू हो रही थीं। इसके बाद वे रेलवे स्टेशन के पीछे भारतीय ज्ञानपीठ भी गई, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद शाम 6.30 से 8 बजे कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बच्चों, युवतियों, महिलाओं के साथ खूब सेल्फी खिंचाई। 29 अक्टूबर को शाम 7.30 से 9 बजे तक दीप ज्योति महोत्सव में शामिल होंगी। जिसमें मिट्टी से दीप, बर्तन बनाने वाले कुम्हारों के साथ बातचीत करते हुए लोकल फॉर वोकल को प्रोत्साहित करेंगी।