अब तक सुमन भाई को अनेक पदवियों से नवाजा जा चुका है। इनमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय से मानस भूषण, डॉक्ट्रेट की उपाधि, बद्री केदार ट्रस्ट से मानस मणि, शुकताल की भागवत पीठ से मानस सम्राट, काशी विश्व परिषद व भारत धर्म महामंडल से मानस सुमन की उपाधि, अभा काशी विद्वत परिषद से मानस राजहंस, सिंगापुर, इंडोनेशिया व अफ्रीका में भी कई पदवियां मिल चुकी हैं।