11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उज्जैन की मोनिका करेगी मनमर्जियां

मनमर्जी नहीं करती तो आज स्टार नहीं बन पाती। परिवार से कहा, स्टार बनने का मन करता है और उन्होंने भी मनमर्जी से जीने  की राह बता दी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gwalior Online

Apr 12, 2015

उज्जैन। मनमर्जी नहीं करती तो आज स्टार नहीं बन पाती। परिवार से कहा, स्टार बनने का मन करता है और उन्होंने भी मनमर्जी से जीने की राह बता दी। फिर क्या था, दिल की बात सुनी और मुंबई की ओर रूख कर दिया। टीवी स्क्रीन पर स्टार को देख ख्वाब देखने लगी, जो सच होना शुरू हो गए। यह बात स्टार प्लस पर 13 अप्रैल से शुरू हो रहे सीरियल 'मनमर्जियांÓ में लीड रोल में आ रही उज्जैन की मोनिका सहगल ने कही।

मुंबई में पढ़ाई के साथ ऑनलाइन शो जुगाड़ में एंकरिंग करने के साथ ही एक बार मोनिका को स्वस्तिक प्रोडक्शन हाउस की ओर से ऑडिशन के लिए कॉल आया। इसके बाद एक्टिंग देख मोनिका को स्टार प्लस पर शुरू होने वाले सीरियल 'मनमर्जियांÓ के लिए सलेक्ट कर लिया गया। मोनिका ने 12वीं तक की पढ़ाई सेंट मेरी कॉन्वेंट से की है। आगे की पढ़़ाई सेंट जेवियर कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई कर कई ऑडिशन में भाग लिया, तभी ऑनलाइन शो हेशटेग जुगाड़ यूट्यूब से उन्हें मनमर्जियां सीरियल में लीड रोल अदा करने का मौका मिल गया।

मनमर्जी से जीती हूं

शो में राधिका का किरदार निभा रही मोनिका एक साधारण परिवार की लड़की है, जो मुंबई जाकर स्टार बनना चाहती है। लेकिन परिवार सहयोग और सहमति के बगैर वह जाना नहीं चाहती। कुछ समय बाद परिवार का सहयोग मिलने और मुंबई जाकर लक आजमाने की परमिशन मिल जाती है और इसी तरह राधिका एक सामान्य लड़की से सुपर स्टार बन जाती है।