उज्जैन। मनमर्जी नहीं करती तो आज स्टार नहीं बन पाती। परिवार से कहा, स्टार बनने का मन करता है और उन्होंने भी मनमर्जी से जीने की राह बता दी। फिर क्या था, दिल की बात सुनी और मुंबई की ओर रूख कर दिया। टीवी स्क्रीन पर स्टार को देख ख्वाब देखने लगी, जो सच होना शुरू हो गए। यह बात स्टार प्लस पर 13 अप्रैल से शुरू हो रहे सीरियल 'मनमर्जियांÓ में लीड रोल में आ रही उज्जैन की मोनिका सहगल ने कही।