20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि मंत्री ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, बोले किसानों को किसी प्रकार की नहीं आने देंगे परेशानी

उज्जैन के जनप्रतिनिधियों से भी भेंट की

less than 1 minute read
Google source verification
minister kamal patel

minister kamal patel

उज्जैन। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने आज उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के शिखर दर्शन किए। उन्होंने बाबा महाकाल से प्रदेश के किसानों की सुख-समृद्धि की कामना की। मंत्री कमल पटेल ने उज्जैन के जनप्रतिनिधियों से भी भेंट की। मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन, विधायक गण डॉ. मोहन यादव और बहादुर सिंह चौहान, महापौर मीना जोनवाल, विवेक जोशी, बहादुर बोरमुंडला, पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, ओम जैन से गेहूं और चना उपार्जन के संबंध में चर्चा की।

उर्वरक की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश की सरकार और कृषि विभाग निरंतर किसानों के हित में फैसले ले रहा है। किसानों को वर्तमान सरकार के द्वारा लिए गये किसान हितैषी फैसलों का निश्चित ही लाभ मिलेगा। मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सरकार ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ गेहूं का उपार्जन किया है, अभी तक सरकार किसानों के खाते में 17000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भुगतान कर चुकी है। मंत्री कमल पटेल ने आश्वस्त किया कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। खरीफ फसल के लिए भी किसानों को खाद, बीज और उर्वरक की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।