12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मृति शेष : 99 साल की उम्र में खुद उपज बेचने जाते थे, सीएम बेटे को थमा दिया था ट्रैक्टर का बिल

MP CM Mohan Yadav Father passed Away: सीएम मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का 100 साल की उम्र में निधन, बीते 15 दिनों से बीमार थे, उज्जैन में ली आखिरी सांस..।

2 min read
Google source verification
MP CM Mohan Yadav Father passed Away

MP CM Mohan Yadav Father passes Away: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया। सीएम के पिता की उम्र 100 साल थी और वो बीते करीब 15 दिनों से बीमार थे, उज्जैन में अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली। बुधवार को पूरे रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार गृहनगर उज्जैन में किया जाएगा। सीएम मोहन यादव उज्जैन पहुंच चुके हैं। सीएम के पिता के निधन पर प्रदेश ही नहीं देश के तमाम दिग्गज नेताओं ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।


देखें वीडियो-

फादर्स डे पर सीएम बेटे को थमा दिया था ट्रेक्टर का बिल

बीते फादर्स डे पर सीएम मोहन यादव और उनके पिता पूनम चंद यादव के बीच हुई मुलाकात का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया था। फादर्स डे पर सीएम मोहन यादव पिता का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। जहां दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई थी। तब सीएम मोहन यादव ने पिता से खर्च के लिए पैसे मांगे थे तो उन्होंने 500 रूपए के नोटों की गड्डी निकालकर थमा दी थी। सीएम ने गड्डी में से एक नोट लेकर बाकी पैसे पिता को लौटा दिए थे। तभी पिता ने सीएम बेटे को ट्रैक्टर सुधरवाने का बिल भी थमा दिया था। तब सीएम ने पिता से ये भी पूछा था कि बैंक में कितने पैसे हैं तो दोनों हंस पड़े थे।

99 साल की उम्र में भी खुद उपज बेचने जाते थे

सीएम मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का जीवन संघर्षों से भरा रहा। उन्होंने पूरी जिंदगी संघर्ष किया लेकिन अपने तीनों बेटों नंदलाल यादव, नारायण यादव, मोहन यादव और बेटी कलावती, शांति देवी को पढ़ा लिखाकर सफलता के शिखर पर पहुंचाया। संघर्ष के दिनों में वह रतलाम से उज्जैन आए थे और सबसे हीरा मिल में नौकरी की। इसके बाद व्यापार और कृषि की तरफ कदम बढ़ाए। उन्हें जानने वाले बताते हैं कि 99 साल की उम्र में भी वो खुद ही उपज बेचने के लिए मंडी जाते थे।

यह भी पढ़ें- Breaking News: मध्यप्रदेश के सीएम के पिता का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस