
MP Election Results 2018,mp election exit poll,mp election result 2018 live,mp election results,mp election results date,MP Election result update,mp election result 2018 today live,
उज्जैन. मतगणना और चुनावी परिणाम सामने आने में तीन दिन शेष हैं। कांटे की टक्कर के चलते राजनीतिक दल और प्रत्याशी के साथ आम मतदाता भी अधिकृत परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। मतगणना के दिन जिले में सबसे पहले बडऩगर विधानसभा को लेकर जिज्ञासा शांत होने की उम्मीद है। यहां जिले की अन्य सीटों की तुलना में सबसे कम 221 पोलिंग स्टेशन हैं, जिनके मतों की गिनती 15-16 राउंड में पूरी हो सकती है। इसके विपरित उज्जैन दक्षिण में सबसे अधिक 289 पोलिंग बूथ हैं। यदि एक ही कक्ष में इस विधानसभा के मतों की गिनती होती है तो यहां सबसे अधिक 20-21 राउंड हो सकते हैं।
11 दिसंबर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू
इंदौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 11 दिसंबर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। यहां विधानसभावार मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सुबह 8 बजे सबसे पहले सभी विधानसभा कक्षों में डाकमत पत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके कुछ समय बाद इवीएम के वोटों की काउंटिंग शुरू होगी। आखिरी के राउंड में इवीएम के मतों की गिनती पूरी होने के बाद भी तब तक परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे जब तक मत पत्रों की गिनती पूरी नहीं होगी। मसलन आखिरी राउंड की घोषणा मतपत्रों की गिनती पूरी होने के बाद ही की जाएगी। इस विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल हुआ है। एेसे में प्रत्येक विधानसभा के किसी एक चयनित बूथ की मतगणना का मिलान वीवीपेट की पर्चियों से किया जाएगा। बूथ का चयन रेंडम आधार पर पर्ची उठाकर किया जाएगा।
हर कक्ष में 14 टेबल
पिछले चुनाव की तरह इस बार भी मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा कक्ष में कुल 14 टेबल लगेंगी, जिन पर मतगणना होगी। प्रत्येक टेबल पर एक-एक मशीन की काउंटिंग होगी। इस तरह एक बार में 14 इवीएम की गिनती होगी और इनकी गिनती पूरी होने पर एक राउंड माना जाएगा। पहले राउंड की घोषणा के बाद दूसरे राउंड के लिए नई 14 मशीनें लाई जाएंगी और गिनती शुरू की जाएगी। इस लिहाज से सबसे कम राउंड बडऩगर विधानसभा के लिए होंगे। जिले के परिणाम सामने आने में न्यूनतम 15 से अधिकतम 21 राउंड होने की संभावना है।
गणना प्रेक्षक व सहायकों को दी ट्रेनिंग
मतगणना को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। शुक्रवार को विक्रम कीर्ति मंदिर में गणना प्रेक्षक व गणना सहायकों को दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा, विधानसभा चुनाव में दो सबसे महत्वपूर्ण कार्य हैं, पहला मतदान की प्रक्रिया को निर्विघ्न सम्पन्न कराना और दूसरा मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक पारदर्शिता के साथ पूरा करना प्रशिक्षक डॉ. संदीप नाडकर्णी, डॉ. विजय सुखवानी व डॉ. बीएस अखंड ने क्रमवार मतगणना प्रक्रिया के बारे में पावर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने बताया, मतगणना हॉल के आसपास लगी जाली के बाहर अभ्यर्थियों के गणना एजेन्टों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी ताकि मतगणना की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ देख व समझ सकें। प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत सीइओ संदीप जीआर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी वर्मा मौजूद थे।
कर्मचारियों का प्रशिक्षण
मतगणना के दिन स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष में सीयू व प्रारूप.17 ग लाने-वापसी के लिए नियुक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण शनिवार दोपहर 1 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में होगा। सोमवार दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में मतगणना स्टाफ का द्वितीय प्रशिक्षण व शाम 5 बजे से विक्रम कीर्ति मन्दिर में माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण होगा।
एक प्रत्याशी नियुक्त कर सकेगा 16 एजेंट
मतगणना के दौरान राजनीतिक दल या प्रत्याशियों की आेर से भी अपने एजेंट मतगणना कक्ष में बैठा सकेंगे। एक प्रत्याशी अधिकतम 16 एजेंट नियुक्त कर सकेगा, जिनमें से दो रिजर्व रहेंगे। एजेंट नियुक्त करने के लिए प्रत्याशी को मतगणना के तीन पूर्व संबंधित लोगों के नाम रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करवाना होंगे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एजेंट्स से शपथ पत्र भी भवाए जाएंगे। मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।
सुबह 5 बजे बंटेगी टेबल
मतगणना के दिन संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों का सुबह 4 बजे से इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचना शुरू हो जाएगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी आरपी वर्मा ने बताया मतगणना से पूर्व 10 दिसंबर की शाम रेंडमाइजेशन कर मतगणना अधिकारी-कर्मचारियों को आवंटित की जाने वाली विधानसभाओं का निर्धारण होगा। इसके बाद मतगणना के दिन सुबह 5 बजे फिर रेंडमाइजेशन होगा। जिसमें संबंधित अधिकारी-कर्मचारी किसी टेबल क्रमांक पर मतगणना करेंगे, इसका निर्धारण किया जाएगा।
कहां कितने पोलिंग स्टेशन
विधानसभा पोलिंग बूथ
उज्जैन दक्षिण 289
उज्जैन उत्तर 260
नागदा-खाचरौद 258
महिदपुर 253
तराना 224
घट्टिया 272
बडऩगर 221
Published on:
08 Dec 2018 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
