26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

600 दो पहिया और चार पहिया वाहनों की होगी नीलामी, PHQ से मिले निर्देश

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में वाहनों की नीलामी की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

पुलिस मुख्यालय भोपाल। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से जरुरी खबर सामने आई है। जहां थानों में खड़ी दो पहिया और चार पहिया वाहनों की नीलामी की जाएगी। सिंहस्थ को देखते हुए थानों में बाहरी पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था की जानी है। थानों में खड़े वाहनों के कारण पर्याप्त जगह नहीं है।

एसपी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में 600 वाहनों की नीलामी की जाएगी। जिसमें दो पहिया और चार पहिया वाहन समेत बड़े वाहन भी शामिल हैं। दूसरे चरण में आबकारी मामलों में 300 वाहनों की नीलामी होगी। वहीं, कोर्ट के आदेश के बाद 1200 अवैध हथियारों को भी नष्ट किया जाएगा।

बता दें कि, पीएचक्यू के निर्देश पर यह कार्रवाई 7 जून तक चलेगी।

कई गाड़ियां सालों से थानों में खड़े रहने के कारण कबाड़ में तब्दील हो चुकी हैं। नीलामी के बाद थानों में जगह खाली हो जाएगी। जिससे बाहर से आने वाले पुलिस बल को रूकने में आसानी होगी।

बीते दिनों, राजधानी भोपाल के थानों में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की गई थी। जिसमें सरकार को लगभग 17 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। नीलामी में 55 मोटरसाइकिल और 3 चार पहिया वाहन रखे मौजूद थे।