27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, कई मकान तोड़े, 28 संपत्तियों की लीज निरस्त

MP News: मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बुलडोजर की गूंज सुनाई दी। उज्जैन में सुबह से ही नगर निगम और यूडीए की टीम अवैध मकानों को तोड़ने पहुंच गई।

less than 1 minute read
Google source verification
ujjain news

उज्जैन में अवैध निर्माण तोड़े गए। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक बार फिर से बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है। नगर निगम और उज्जैन विकास प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पहुंची। जहां अवैध संपत्तियों और निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।

यह कार्रवाई सुबह 5:30 बजे उज्जैन विकास प्राधिकरण और पुलिस ने मिलकर की। यहां के बेगमबाग इलाके के तीन मकान तोड़े गए। इन मकानों का आवंटन पहले ही खत्म हो चुका है। हाईकोर्ट से मिले आदेश के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इलाके के लोग सड़कों पर धरना देने के लिए बैठ गए। जिन्हें पुलिस और यूडीए की टीम ने समझाइश दी।

उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने एएनआई से बातचीत में बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले, उज्जैन विकास प्राधिकरण ने 28-30 ऐसी संपत्तियां हैं। जिन्होंने लीज की शर्तों का उल्लंघन किया था। लीज रद्द होने के बाद पूरी जमीन उज्जैन विकास प्राधिकरण के नियंत्रण में आ गई। इन संपत्तियों की लीज वर्ष 2014 में ही समाप्त हो चुकी थी।

एएसपी नितेश भार्गव ने कहा ये बेगमबाग महाकाल क्षेत्र से लगा हुआ एरिया है। क्षेत्र में किसी तरह की कोई अनहोनी न हो या घटना न घटे। इसलिए पुलिस के 150 सौ जवान यहां पर मौजूद हैं।