7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर में बड़ी लापरवाही, गर्भगृह में घुसकर युवक ने शिवलिंग को छुआ

MP News: महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में घुसकर युवक ने शिवलिंग को प्रणाम कर लिया। जिसके बाद मंदिर में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
mahakaleshwar mandir

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रतिबंध होने के बावजूद युवक ने प्रवेश कर लिया। जिसके बाद मंदिर में मौजूद पुजारी और कर्मचारी घबरा गए। बताया जा रहा है कि मंदिर प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।

गर्भगृह में पहुंच गया युवक


पूरा मामला सुबह साढ़े आठ बजे के करीब का बताया जा रहा है। इस दौरान मंदिर में पूजा चल रही थी। तभी एक युवक देहरी पर दर्शन करते हुए सीधे गर्भगृह में पहुंच गया। उसने शिवलिंग को छूकर प्रणाम किया। तब तक वहां मौजूद पुजारी की नजर पड़ गई। इसके बाद तुरंत ही कर्मचारियों ने उसे बाहर करवा दिया।

दो गार्ड निलंबित


महाकाल मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने कार्रवाई करते हुए क्रिस्टल कंपनी के गार्ड अंकित ओर सोहन को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा प्रहलाद भावसार, कमल शर्मा दोनों मंदिर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। दर्शन करते हुए युवक का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

हालांकि, युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।