
MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बिजली विभाग बड़ा कदम उठाने जा रहा है। तय समय सीमा में बिजली बिल का भुगतान न करने पर बकायादारों की संपत्तियों को जब्त करके नीलाम किया जाएगा। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निर्देश पर विभाग 400 बकायादारों से वसूली करेगा। यदि समय से भुगतान नहीं किया गया तो उनके टीवी, फ्रिज, बाइक जैसी संपत्तियां जब्त कर ली जाएगी।
उज्जैन जिले में चिंतामण, रातडिया, घटिया, सांवरा खेड़ी, लेकोडा, पान बिहार, कनीपुरा, ताजपुर, मानपुर और बाढकुम्मेद क्षेत्र शामिल हैं। इन सभी इलाके में बकायादारों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। इस मामले पर अधिकारियों का कहना है कि कई उपभोक्ताओं पर चार लाख रुपए तक का बकाया है। बिजली कंपनी के द्वारा लोगों से अपील की गई है कि समय से बिल चुकता कर दें। वर्ना कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इधर, जिले के ईई अमरीश सेठ ने बताया कि इन बकायादारों पर कुल 6 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बकाया है। सभी लोगों को नोटिस और वारंट जारी किए गए हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बकायदारों के खिलाफ मध्यप्रदेश विद्युत भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 147 (ग) के तहत कार्रवाई की जाती है।
आपको बता दें कि, यह कार्रवाई तब की जाती कि जब उपभोक्ता समय पर बकाया बिल नहीं भरते हैं, तो उनकी चल और अचल संपत्ति जब्त कर नीलाम की जा सकती है। विभाग के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि बकायादारों को आखिरी अल्टीमेटम दिया गया है। यदि वह जल्द से जल्द अपने बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनकी संपत्तियां जब्त कर वसूली जाएगी।
Published on:
03 Feb 2025 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
